अब आपके व्हाट्सप्प मेसेंजर पर करो चैटिंग Hide कोई नहीं पढ़ पायेगा। सिर्फ एक टच कर लो.



अक्सर होता है हम अपने व्हाट्सप्प   को सबसे छुपाना चाहते है, ताकि व्हाट्सप्प चैटिंग के द्वारा किये गए बात को कोई न पढ़ सके या फिर कोई भी हमारे व्हाट्सप्प को ओपन करके उससे कुछ जरुरी चीजे न काट दे , और कुछ पर्सनल चीजों को न देखे। तो कई लोग अपने चैटिंग को  छुपाने या हाईड करने के लिए  लिए व्हाट्सप्प की तरह जैसे GB Whatsapp, FM Whatsapp, OG Whatsapp या फिर कोई अन्य व्हाट्सप्प की तरह अप्प उसे करते है या फिर कोई अलग से apps जो चैटिंग को हाईड करता हो उस प्रकार की अप्प्स को अपने व्हाट्सप्प में उसे use करता है। 

तो दोस्तों आज मैं आपको व्हाट्सप्प का ऐसा सेटिंग बताऊंगा की जिससे आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल में  other एप्प्स को बिना डाउनलोड किये ही अपने व्हाट्सप्प के चैटिंग को हाईड कर सकते है।  तो आप इसके लिए  मैं आपको एक एक-स्टेप को बताता हूँ। तो चलिए शुरू करते है।

  • सबसे आप अपने व्हाट्सप्प मेस्सेंजर को ओपन कर लीजिये। 
  • उसके बाद आप अपने जिस भी चैट्स को हाईड करना चाहते है, उसको दबाये रखिये। 
  • फिर ऊपर में में आर्काइव [Archive] का ऑप्शन रहेगा उस पर क्लिक  करना है। फिर वो हाईड हो जाएग। फिर फिर आप अपने जिस भी चैट को हाईड करना चाहते है उसको ऐसे ही करना है। 
  • फिर उस चैट को वापिस लेन के लिए आप अपने व्हाट्सप्प के होम स्क्रीन में सबसे नीचे में आर्काइव चैट्स लिखा रहेगा। 
  • फिर उसे क्लिक करना है। तब वहां आपने जितने भी चैट्स को हाईड किये है वो आपके स्क्रीन पर रहेगा। 
  • फिर आप उस चैट्स को देख सकते है।
  • आप जिसका भी चैट को हाईड किये रहेंगे वो अगर कोई मैसेज किया तो वो चैट्स,आपके व्हाट्सप्प के पुरे चैट्स के लिस्ट में टॉप में आ जायेगा। 
  • अगर आप चाहते है की वो  सामने न  उस चैट्स का नोटिफिकेशन को कुछ समय के लिए म्यूट कर सकते है। 

More Mobile Trickes Link


Thankyou 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ