अभी के दौर में अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना अधिक अनिवार्य हो गया है क्योंकि, यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा तो, आपका इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं होगा । अगर आपको 50,000 रु. या उससे अधिक रु. का ट्रांजेक्शन कराना होतो आपको आवश्यक रूप से आधार कार्ड को पैन कार्ड को एक साथ जोड़ना ही पेड़ेगा। और अपने आवश्यकता के सभी कार्य को करवाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है। आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना बहुत ही आसान है। और सरकार ने इसे करने के लिए अलग-अलग तरीके भी प्रदान किए हैं जिनके बारे में मैं आज आपकी जानकारी दूंगा। नीचे दिए गए नियम का पालन करें और अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें।
आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?
- लिंक करने के लिओए सबसे पहले गूगल या क्रोम में www.incomtax.gov.in वेब पर सर्च करके वेब को ओपन करें।
- फिर Our Service में लिंक आधार पर क्लीक करें।
- खली जगहों में आपको कुछ अपना डिटेल भरना है।
- जहाँ पर पैन लिखा है वहाँ पर आपको अपने पैन कार्ड का 10 नंबर को डालना है।
- फिर दूसरे वाले में अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है।
- फिर उसके बाद में आपके आधार कार्ड में जो नाम लिखा रहेगा वैसा ही लिखना है।
- फिर अपना मोबाइल नंबर डाले।
- और अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ आपके जन्म तिथि लिखा रहेगा तो आपको उस बॉक्स में टिक का निशान लगाना है।
- इतना सब भरने के बाद लिंक आधार पर क्लीक करना है।
- उसके बाद आपको एक 6 नंबर का वेरिफिकेशन कोड आएगा तो उसे वही खली जगह में भरना है।
- कोड डालने के वैलिडेट पर क्लीक करना है। फिर आपका आधार लिंक हो जायेगा।
आधार लिंक हुआ है की नहीं कैसे ?
- आधार को लिंक करने के बाद वापस होम पेज में आ जाना है।
- अब अगले वाले में लिंक आधार लिखा रहेगा उसको क्लीक करना है।
- फिर पहले वाले खाली जगह में अपने उसी पैन नंबर को डालना है ,और दूसरे वाले में अपने आधार नंबर डालना है और व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना है। फिर आपको पता चल जायेगा।
Thankyou ...
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com