World Famous Password Cracked Hacker Kevin Mitnick


आपने दुनिया के तो कई हैकर के बारे में आपको ही अगर नहीं जानते हो तो आज मैं ऐसे ही हैकर्स के बारे में और उनके कारनामे के बारे में बताऊंगा। 
इस आर्टिकल में एक बड़े और हैकर्स  के बारे में बताऊंगा 
  • हैकर्स क्या होते है ?
  • हैकर्स के कितने प्रकार के होते है ? 

Kevin Mitkin- केविन का जन्म 6 अगस्त 1963 में हुआ था। यह एक कंप्यूटर सुरक्षा सलाहकार और लेखक है। वे विभिन्न संचार और कंप्यूटरों का दोषी पाया गया था,केविन जिस समय  गिरफ़्तार हुआ था उस समय वह अमेरिका का सबसे खतरनाक, सर्वाधिक वांछित कंप्यूटर अपराधी था। 

मिटकिन 12 साल की उम्र में सोशल इंजीनियरिंग के द्वारा "Los Angeles" की बसों में टिकट लेने  के पंच कार्ड सिस्टम को मात दे दी थी। और फिर जब उसको बस ड्राइवर पंच करने वाले मशीन को बेचने के दूकान का पता बताया और साथ में यह भी बताया की वह कचरे के डिब्बे में से टिकट को निकल करके उस टिकट का इस्तेमाल Greater LA में कहीं भी घूमने के लिए कर सकता है। 
मिटकिन ने अपना पहला कंप्यूटर नेटवर्क पर अनधिकृत अधिकार 16 साल की उम्र में 1979 मई में किया था। तब उसका एक दोस्त था जिसने मिटकिन को आर्क का नंबर दिया था।  एक कंप्यूटर सिस्टम था  जिसका उपयोग "Digital Equipment Corporation" अपने [RSTS/E]  ऑपरेटिग सिस्टम को बनाने  में करता था। और ऐसा करके उसने DEC के कंप्यूटर नेटवर्क को खोल लिया और DEC के कम्पुयटर सॉफ्टवेर को कॉपी कर लिया था। और इस गैर क़ानूनी  कार्य के लिए 1088 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिर उसे 12 महीनो तक जेल में कैद किया गया था। और फिर  3 साल तक उसको जेल के बाहर पुलिस की निगरानी में था।  और जब उसका निगरानी का समय समाप्त होने वाला था तभी उसने Pasific Bell नामक एक वाइस मेल कंप्यूटर था जिसे उसने हैक कर लिया था। और उस समय मिटनिक का अरेस्ट वारंट आ गया था लेकिन वह भागने में सफल हो गए।  मिटनिक भागने में बाद ढाई सालो तक छुप छुप के घूमता था। 

      और यह भी हुआ की U.S. Department Of Justice  के अनुसार जब मिटनिक भागा था तब उसने कई कंप्यूटर नेटवर्क पर अनधिकृत  अधिकार कर लिया। और वो जहाँ से करता था उसने अपने ठिकाने को छुपाने के लिए एक क्लोन सैल फ़ोन का इस्तेमाल करता था। और अन्य बड़े चोरी करने के साथ साथ उसने अन्य देश के  मोबाइल और कंप्यूटर कपनियों के महंगे ट्रेडमार्क से युक्त सॉफ्टवेर को वो कॉपी कर लिया और चुरा लिया था। मिटनिक कप्यूटर के पासवर्ड को चुरा लेता था और   था और कई के मोबाइल से  पासवर्ड उनके पर्सनल मेल को पढता। Kevin फ़रवरी 1995 में गिरफ्तार हुआ और उसके पास क्लोन सैल  फ़ोन और 100 से अधिक लोगो के क्लोन सैल फ़ोन के पासवर्ड और कई सारे झूठे प्रमाण पत्र भी मिले। 

   मिटनिक को 2.5 साल तक कई सारे संघीय कंप्यूटर को हैक करने के जुर्म में FBI  ने 15 फ़रवरी 1995 को काफी पीछा करने के बाद उसको गिरफ्तार किया गया। उसको गैर क़ानूनी रूप से पासवर्ड को चुराने के रूप में दोषी ठहराया गया था और उसके पास जाली दस्तावेज भी प्राप्त थे।  लेकिन उनके समर्थको ने कहा की उसकी सजा अत्यधिक थी। 2002 के अपने किताब "द आर्ट ऑफ़ डिसेप्शन" में लिखा है की उसने कंप्यूटर का दुरूपयोग सिर्फ उन पासवर्ड और कोड के जरिये जो उसने किया वो Social Engineering के जरिये सीखे थे।  

मिटकिन के संचार माध्यम 
  1. द आर्ट ऑफ़ इंट्रूसन : द रियल स्टोरीस बिहाइंड  द एक्स्प्लॉइट्स ऑफ़ हैकर्स, इनट्रूडर्स & डिसीवर्स 
  2. द आर्ट ऑफ डीसैपसन 
  • वह और उसके सह लेखक वर्त्तमान में केविन की आत्मकथा लिख रहे है। 
  • मिटनिक अब मिटनिक सुरक्षा परामर्स एल एल सी, एक कंप्यूटर सुरक्षा परामर्श केंद्र चलता है। 
केविन मिटनिक जो [ KnowBe4 के मुख्य अधिकारी है।] और  KnowBe4 सीईओ स्टू सोउवर्मन ने कार्यालय लेके माहौल में कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण Module में केविन के 30+ साल के पहले हैकिंग का अनुभव को दूर करने के लिए 8 महीनो तक काम किया।  
केविन मिटनिक के यह कंप्यूटर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण है जो यह सुनिश्चित करता है की कर्मचारियों को बार-बार होने वाले हैकिंग मामलो से निपटने के लिए उचित रूप से प्रशिक्षित किया जाता है।  

तो आपको केविन डेविड मिटनिक के बारे में जानकारी कैसा लगा मुझे कमेंट करके अपना सुझाव जरुर दें। 

 Hackers  click 
Lulzsec


Thankyou...