किसने आपके फोन के साथ क्या छेड़खानी की ? आसानी से पता करें। इस ट्रिक से पता करें 😉😉

Who Touch My Phone

Sushil Guru :- अक्सर होता क्या है की हम अपने मोबाइल को इस्तेमाल करते हैं तब तक हमारा मोबाइल हमारा पास ही रहता है। और इस्तेमाल करने के बाद हम अपने मोबाइल को रख देते हैं या फिर चार्ज में डाल देते हैं। और कहीं चले जाते हैं। तो ऐसा में कोई दूसरा व्यक्ति जो है आपके मोबाइल के स्क्रीन लॉक को खोलना या फिर आपके मोबाइल में कुछ महत्वपूर्ण चीजो के साथ छेड़खानी कर देता है। या कुछ महत्वपूर्ण डेटा, फोटो, वीडियो, दस्तावेज को डिलीट कर देता है और चला जाता है तो। ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं और आपको पता नहीं रहता की ऐसा किसने किया। तो अब ऐसा करने वाले का चेहरा भी अब आपके  मोबाइल  स्क्रीन के सामने होगा।इसके नियम को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
तो मैं आज आपकी इस परेशानी को दूर करने में आपकी मदद करुंगा। 

Step :- 1.
 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करें। उसके बाद आप सर्च बार में  WTMP  लिख करके सर्च करना है। फिर उसे इंस्टाल करके ओपन कर लेना है। आप जान ले की  WTMP  का मतलब "Who touched my phone?" होता है। फिर उसे इंस्टाल कर लेने के बाद उस ऐप्स को ओपन कर लेना है।

Step :- 2.

  • "WTMP" को सक्रिय कैसे करें?

उस ऐप्स को ओपन करने के बाद जो खुलेगा उसे "Next" करते जाना है, फिर लास्ट में फिनिश आएगा उसे भी "Skip" कर देना है। 

फिर उसके बाद पावर वाले आइकन पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद  [Access to the camera is required to save reports with photos]ये लिखा रहेगा फिर "OK" पर क्लिक करना है। फिर अनुमति कर देना है। फिर [permit usage access] आएगा तो "OK" पर क्लिक कर देना है। "WTMP" लिखा रहेगा उसे क्लिक करके, अनुमति ["Allow"] कर देना है। उसके बाद वापस ऐप्स के होम स्क्रीन में चले जाना है। और जो पावर वाला आइकन जो है वो हरा कलर में होना चाहिए। इतना करने के बाद ये सक्रिय [Activate] हो जाएगा । 

Step :-3

इस ऐप के होम स्क्रीन के ऊपर में तीन लाइन है हमें क्लिक करना है। फिर सब रिपोर्ट ["All report"] में रहना चाहिए। आपके मोबाइल के  नोटिफिकेशन सेंटर में ऐप प्रोटेक्शन इनेबल रहेगा। इसका मतलब वो आपके मोबाइल में मेरे वो ऐप काम करना शुरू हो जाएगा। 

फिर सेटिंग में "Failed unlock attempts monitoring" को क्लिक करना है फिर जो एक सत्यापन कोड ["Verification code"]  रहेगा उसे वही खाली जगह में वही कोड को लिखना है, और "Use" में क्लिक करना है। और "सक्रिय"[Activate] पर क्लिक करना है। उसके बाद ok पर क्लिक कर देना है। सक्रिय [Activate] हो जाएगा।

Step :- 4

  • WTMP ऐप्स में पासवर्ड कैसे डालें?

इज एप्स को सेफ रखने के लिए हमें लॉक करके रखना जरुरी है।  उस ऐप को ओपन करने पर ऊपर में तीन लाइन के साइड में सेटिंग है उसे क्लिक करके "Authentication on app entry" पर क्लिक करना है। फिर आपको नया पासवर्ड बनाना है, 4 अंक का पासवर्ड डालना है जो आपको याद रहे। उसके बाद एक बार फिर से उसी पासवर्ड को कन्फर्म करना है। 

Step :- 5.

  • Fingerprint Lock कैसे डालें?
फिर फिंगरप्रिंट डालने का विकल्प आएगा, अगर आप फिंगरप्रिंट डालना चाहते हैं तो "Ok" पर क्लिक करें अपने फिंगरप्रिंट डाल करके करना है। अगर नहीं करना  हैं तो "Don't use" में क्लिक कर देना है।

Step :- 6.
  • किसने फोन को छू कैसे देखे? 
जब आप wtmp को एक्टिवेट कर लेंगे तब आपके बाद में अगर कोई आपके फोन को इस्तेमाल करता है और रख देता है तो आप बाद में  ऐप को ओपन करके इसके होम स्क्रीन में रिपोर्ट लिखा वही पे लिस्ट दिख जाएगा।  
अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आया कमेंट जरूर करें। और आपको और कुछ जानकारी चाहिए तो मुझे Massage कर सकते हैं। फिर आप कमेंट कर सकते हैं।

और इसी तरह मोबाइल ऐप, मोबाइल टेक्नोलॉजी और पियानो नोट्स से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट को फॉलो करें नोटिफिकेशन की अनुमति दें ताकी मैं जो नया पोस्ट करु वो आपको नोटिफिकेशन की सहायता से मिल सके .
Thankyou......

यूट्यूब चैनल SK GURU MUSICL को सब्सक्राइब करें जरूर किजियेगा। और बेल आइकन को प्रेस करें। आपको मेरे यूट्यूब चैनल में मोबाइल APP की जानकारी, अनबॉक्सिंग वीडियो, पियानो ट्यूटोरियल, पियानो कवर सॉन्ग का वीडियो देखने को मिलेगा।


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ