how to run two apps on the same time !!
अगर आप टेक्नोलॉजी [technology] से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो मेरे वेबसाइट को फॉलो करें।दोस्तों स्वागत है आपका मेरे वेबसाइट [blogg] में और आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने एंड्रॉइड [Androide] मोबाइल के स्क्रीन में एक साथ दो एप्प्स [apps] कैसे चलाएं। तो इसकी जानकारी के लिए इसको पूरा पढियेगा। ये आपके लिए उपयोग और लाभदायक हो सकता है।
मैं आपको इसे step by step बताऊंगा।
इस विधि को आप वीडियो के माध्यम से भी मेरे यूट्यूब चैनल में देख सकते है।
सबसे पहले आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल में कोई एक ऐप्प्स को ओपन कर लीजिये, तो आप पहले यूट्यूब को ओपन कर लीजिये।
उसके बाद आप बैक कर के अपने मोबाइल के होम स्क्रीन में वापस चले जाइये।
फिर उसके बाद अपने मोबाइल के Recent को क्लिक कीजिये, फिर यूट्यूब के साइड में तीन लाइन है उसे क्लीक करना है।
फिर उसमे ऑप्शन दिखा पहले में लॉक और निचे में स्प्लिट स्क्रीन लिखा होगा उस पर क्लिक करना है।
तब ये चालू हो जायेगा, पहले स्क्रीन में यूट्यूब है और दूसरे वाले में आप जो भी एप्प्स को चलना चाहते है उसे ओपन कर लीजिये।
तो यूट्यूब को सेलेक्ट कर लेते है।
तो इसके बाद आपके मोबाइल के एक स्क्रीन में दो एप्प्स एक साथ चलना शुरू हो जायेगा।
आप इसे अपने हिसाब से छोटे-बड़े कर सकते है
और अगर आप अपने होम स्क्रीन में फिर से वापस जाना चाहते हैं तो बैक करके वापस होम स्क्रीन पे जा सकते हैं।
ऐसे ही और अन्य मोबाइल के फंक्शन, मोबाइल अप्प्स और टेक्नोलॉजी के बारे जानकारी के लिए मेरी ब्लॉगर पेज को फॉलो करें। और नोटिफिकेशन को Allow करें।
और मेरे यूट्यूब चैनल Sk Guru Musical
को सब्सक्राइब करें , और बेल्ल आइकॉन को प्रेस करें ताकि मेरे द्वारा अपलोड किया गया वीडियो आपको नोटिफिकेशन की सहायता से मिल सके।
आप अपना सुझाव जरूर दें।
thankyou.....
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com