Facebook Par Comment Ko-Unblock Kaise Kare ?
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका मेरे Blogger में . अगर आप टेक्नोलॉजी [Technology] से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो मेरे वेबसाइट को फॉलो
- क्या आपके फेसबुक का कमेंट, लाइक और पोस्ट ब्लॉक हो गया है?
यदि हां तो ऐसी जानकारी के लिए इसे पूरा पढे और मैं जैसा-जैसा कहता हूं आप वैसा ही करें, मैं गारंटी देता हूं की आपकी समस्या का जरूर हल हो जाएगा।
दोस्तो ये कमेंट ब्लॉक का प्रॉब्लम मेरे फेसबुक में भी हो गया था तभी मैं आपको बता रहा हूं ताकि खुद ही आप अपने प्रॉब्लम को सॉल्व करें।
चलिये दोस्तो तो शुरू करते हैं।
- Start
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के फेसबुक को ओपन कर लिजिये और अपने मोबाइल में फेसबुक को अगर लॉग इन नहीं किए हैं तो उस आईडी से लॉगिन कर लिजिये जिस अकाउंट में कमेंट ब्लॉक हो गया है। अगर लॉगिन कर लिये है तो जरुरत नहीं।फेसबुक को ओपन करने के बाद उसका डैशबोर्ड खुलेगा। तो इसके बाद ऊपर में देखिये बेल आइकन होगा उसके बाजू में 3 लाइन होगा उस पर क्लिक करना है।
फिर "Briefly Explain' वाले खाली जगह आएगा तो उसमे अपनी समस्या को लिखना है।
['Dear facebook team my facebook comment has been blocked please unblock or continue my facebook comment thankyou for you attention' ]
तो इसे आप अपने समस्या वाले में जगह मे लिख लेना। लिखने के बाद में नीचे में "Camera Roll" लिखा है उसे टच करना है और उसमे एक "Photo" अपलोड करना है।
आपके फेसबुक में "Comment" करने पर जो 'ब्लॉक' हुआ है "Comment" नहीं जा रहा है उसका 'स्क्रीनशॉट' लेना है, और फोटो को 'सिलेक्ट' करके अपलोड करना है।
फिर फोटो अपलोड करने पर ऊपर में "Send" लिखा रहेगा उसे 'क्लिक' करेंगे तो, जो आपकी समस्या है वो 'फेसबुक' टीम को भेजा जाएगा। मतलब इससे होगा की आपकी समस्या है वो फेसबुक टीम के पास जाएगा उसे पता चल जाएगा की आपके फेसबुक में क्या समस्या है।
फिर 'Send' पर क्लिक कर देना है। फिर आपका जो समस्या है वो ठीक हो जाएगा। तो आपको अपने फेसबुक कमेंट को अनब्लॉक करने के लिए बस इतना ही करना है।
- फेसबुक में लाइक और पोस्ट करें कैसे अनब्लॉक करें?
अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आया कमेंट जरूर करें। और आपको और कुछ जानकारी चाहिए तो मुझे Massage कर सकते हैं। फिर आप कमेंट कर सकते हैं।
और इसी तरह मोबाइल ऐप, मोबाइल टेक्नोलॉजी और पियानो नोट्स से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट को फॉलो करें नोटिफिकेशन की अनुमति दें ताकी मैं जो नया पोस्ट करु वो आपको नोटिफिकेशन की सहायता से मिल सके .
यूट्यूब चैनल SK GURU MUSICL को सब्सक्राइब करें जरूर किजियेगा। और बेल आइकन को प्रेस करें। आपको मेरे यूट्यूब चैनल में मोबाइल APP की जानकारी, अनबॉक्सिंग वीडियो, पियानो ट्यूटोरियल, पियानो कवर सॉन्ग का वीडियो देखने को मिलेगा।
Thankyou......
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com