Facebook,Whatsapp,Instragram,Twitter BAN
सोशल मीडिया न्यूज़ के जानकारी के द्वारा यह प्राप्त हुआ है।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा द्वारा वर्ष 2021 में दिनांक २५ फरवरी को सभी सोशल मीडिया एप्प्स व्हाट्सएप्प ,फेसबुक,इंस्ट्राग्राम,ट्विटर आदि कंपनियों को सरकार द्वारा लागू किये गए नियमो का पालन करने के लिए इनको 3 महीनो का समय दिया गया था। जिस नियम की समाप्त तिथि 26 फरवरी को थी।
लेकिन इसने अभी तक एक भारतीय कंपनी को छोड़ कर किसी भी कंपनी ने गवर्मेन्ट के नियमो का पालन नहीं किया है।
इसको छोड़ दूसरी तरफ सरकार की और से इस अवधि को बढ़ाने की कोई जानकारी अभी तक तो नहीं मिली है।
एक जानकारी के मुताबिक यह जानकारी प्राप्त हुयी है की उन सोशल मेडिया प्लेटफॉर्म ने सरकार के द्वारा जारी किये गए नियम की अवधि को बढ़ा कर 6 माह की समय की मांग और की है तो फिर कुछ ने कहा की वे विदेशो में स्थित अपने हेडक्वाटर से निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे है। उस सोशल मीडिया कंपनी के हेडक्वाटर के निर्देश देंगे तभी उसके बाद वो सरकार को जवाब देने के हाल में होंगे।
/और उनको सरकार द्वारा ये भी कहा गया है की उनको 24 घन्टे के अंदर REACT करना होगा।
और सरकार ने कहा की हर नबाडे से बड़े सोशल मीडियन कंपनी को तीन लोगो को विशेष रूप से रखने को कहा है। एक है चीफ कम्प्लाइंस ऑफिसर Chief Compliance Officer,दूसरा Nodal Contact Person और Resident grievance ऑफिसर।
ये तीन लोग इंडिया के ही होने चाहिए। इनका उद्देश्य की अगर किसी को भी दिक्कत होती है। कोई भी सरकारी संस्था को या कोई नियम का पालन नहीं हो रहा है तो इनसे सीधे संपर्क होने चाहिए।
इससे सम्बंधित जानकारी के लिए पेज को Follow करे।....thankyou
3 टिप्पणियाँ
Nice lines 👍🏻❤🌍
जवाब देंहटाएंDear shushil ji 😍😘
thankyou
हटाएंthanks
जवाब देंहटाएंskguru2003@gmail.com