Asam Rifles Requirment 2022 : असम राइफल्स के लिए निकली भर्ती 10 वी पास के लिए नौकरी का मौका

Asam Rifles Requirment 2022 : असम राइफल्स की तरफ से अभी हाल ही में कुछ पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है . जिसमे अभी भविष्य के लिए तैयार कर रही लोगो के लिए नौकरी पाने का एक नया सुनहरा मौका आ गया है . जिसमें हवलदार ,राइफल्स मैं , वारंट ऑफिसर , नायब सूबेदार पदों के लिए वेकेंसी निकली हुयी है .

Asam Rifles Requirment 2022 : असम राइफल्स में भर्ती होने के लिए 10 वी और 12 वी पास आवेदकों के लिए के लिए इस वर्ष भर्ती निकाली गयी है . और इसके लिए टेक्नीकल और ट्रेड्समैंन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है . असम राइफल्स में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक asamraifles.gov.in पर जाकर के आवेदन कर सकते है . .

आवेदन कैसे करें.

Asam Rifles Requirment 2022 : असम रायफल्स में भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर किया जाना है , जो इस प्रकार है

  • सबसे पहले असम रायफल्स की ऑफिसियल वेबसाइट asamraifles.gov.in पर जाएँ .
  • लिंक - Join asam Raifles लिखा रहेगा उस पर क्लिक करना है .
  • Asam Rifles Rally Requirment 2022 पर क्लिक करना है , और आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरना है , और I Agree पर क्लिक कर देना है ..
  • उसके बाद आगे जो जो डिटेल्स मांगी जाये उसे सही तरीके से पूर्ण भरना है .और रजिस्ट्रेशन करना है
  • रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेने के बाद आप जॉब के भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है .

महत्वपूर्ण तिथी

Asam Rifles Requirment 2022 : जो आवेदक असम राइफल्स के लिए आवेदन करना चाह रहे है , उनके लिए कुछ तिथि निर्धारित की गयी है . जो की इस प्रकार है .

सम्बंधित तिथि
आवेदन करने की तिथि 06 जून 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022
भर्ती के लिए रैली 01 सितम्बर 2022

भर्ती के लिए पदों की संख्या

Asam Rifles Requirment 2022 : असम रायफल्स के भर्ती के लिए पदों की संख्या निर्धारित की गयी है जिसमें 1380 पदों पर भर्ती शुरू किया गया है . जिसमे आवेदक रायफल्स हल्वलदार, राइफल्स मैन , वारंट ऑफिसर , नायब सूबेदार पदों के लिए वेकेंसी निकली हुयी है . और इसमें भारत के सभी राज्यों के भर्ती के लिए अलग-अलग संख्या निर्धारित कर दिया गया है .

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

Asam Rifles Requirment 2022 : असम रायफल्स में भर्ती के लिए आवेदक जो है वो 10 वी और 12 वी पास होना जरुरी है . और इसके अलावा कुछ अन्य पदों के लिए लिए आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए . उसकी डिग्री होना चाहिए . आपको योग्यता से सम्बंधित और जानकारी चाहिए तो अप website के नोटिफिकेशन लिंक में जाकर देख सकते है .

आवेदन करने की प्रक्रिया

Asam Rifles Requirment 2022 : असम रायफल्स की भर्ती के लिए आवेदक जो है आवेदन करने के लिए आप खुद से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर अपने पास के Computer Centre में जाकर कर सकते है.

आवेदन में लगने वाला शुल्क

Asam Rifles Requirment 2022 : असम राइफल्स में आवेदक को ग्रुप बी की पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का देना होगा .और ग्रुप सी के पदों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का आवेदन का शुल्क देना होगा

आयु की सीमा

Asam Rifles Requirment 2022 : असम रायफल्स में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो का वर्ष 18 से 25 वर्ष का होना जरुरी है . जिसका जन्म 01 अगस्त 1999 के पहले और 01 अगस्त 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए . इसमें कुछ लोगो के लिए उम्र की छुट दिए है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए उपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट और OBC के लिए 3 वर्षकी छुट की गयी है .

चयन की प्रक्रिया

Asam Rifles Requirment 2022 : असम रायफल्स में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए चयन की प्रक्रिया जो है शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीइटी) ,ट्रेड टेस्ट (कौशल) परीक्षा ,लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाना है .

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ