मेरा परिचय..... MY FIRST BLOGG
हेलो दोस्तों...मेरा नाम है Sushil Guru मेरा उम्र 17 वर्ष है .
SUSHIL GURU |
मेरा जन्म दिवस 7-10-2003 को छत्तीशगढ़ राज्य के बालोद जिले के ग्राम - पलारी में हुआ..मै अभी पढाई करता हूँ क्लास में हूँ
तो दोस्तों मै आप सभी को बताना चाहूंगा कि यह जो पोस्ट है मेरा पहला पोस्ट है ब्लॉग पर.
मै आशा करता हु की आप सभी को यह पसंद आये.
तो दोस्तों मै अभी 12 के पढाई के साथ- साथ म्यूजिक MUSIC भी कर रहा हु.मई एक पियानो प्लेयर PIANO PLAYER हु.. .मै लाइव स्टेज शो परफॉरमेंस भी करता हु..तो दोस्तों आप अगर मेरा पियानो कवर सांग का वीडियो देखना चाहते है तो आप मेरे यूट्यूब चैनल SK GURU MUSICAL में जाकर देख सकते है..
तो चलिये दोस्तों अपने ब्लॉग के बारे में कुछ बातें करते है..आप सभी को जानकारी देता हु
साथ ही ऐसे लोगो से रिश्ता बन जाता है जिनसे मैं अनजान हूँ, कभी न देखा, ना कभी मिला , ना बात किया। दूसरे से विचार, बातें शेयर करना एक दूसरे से बातें करके ब्लॉग के जरिये।
मेरे दिल में हमेसा से हार्दिक इच्छा रहती थी की मुझको जो अच्छा लगे उसको मैं करूँ और अगर मुझे वह नहीं आता है तो मैं उसे सिखूँ और दुसरों को भी सिखाऊं। रोज कुछ नया सीखना।
जिंदगी का हर एक दिन हम सब का अलग होता है। हम सब के जिंदगी का एक नया सुबह होता है, होता है। हमको एक अवसर मिलकता है जीने का।
सभी की स्टोरी कहीं न कहीं किसी के जीवन से जुडी होती है या किसी भी चीज से जुडी होती है। यह एक आर्टिकल है , जिससे लोगो से जुड़ना अनुभव शेयर करना।
मैं किस विषय में Blogg शुरू कर रहा हूं?
मै दोस्तो आप सभी को अपने ब्लॉग मे मुसिक और टेक्नोलोजी PHOTOGRAPHY से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे हिंदी फिल्मी गीतों का सरगम पिआनो ट्यूटोरियल, पिआनो कवर, संगीत से जुड़ी हर जानकारी और टेक्नोलोजी की बात करूं तो जैसे मोबाइल के बारे में कुछ रोचक जानकारी, टेक्नोलोजी से रिलेटेड जो भी जानकारी मैं हासिल करूँगा तो आप तक जल्द से जल्द आर्टिकल के माध्यम से पहुंच जाएगा। SK GURU MUSICALमोबाइल के कुछ एप्प्स के बारे में ,कुछ फंक्शन के बारे में जानकारी। ek example dekh lijiye mobile split function two apss run https://youtu.be/ogpTgbq4MYs
- मेरे Website पर आप आएंगे तो क्या पाएंगे?
पियानो म्यूजिक कवर सांग और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो बना मै अभी भी अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड करता हूँ आपको पारंपरिक कुछ पारम्परिक और सांस्कृतिक जानकारी भी हूँ।
अगर कोई ऐसा हो जो हारमोनियम सीखना चाहता है तो मैं उसके लिए सरगम का नोट्स लिखकर के अपलोड करूँगा जिससे आप उस नोटेशन को फॉलो करके पियानो हारमोनियम सिख सकते हैं। आपको टेक्नॉलजी के बारे में अनेक जानकारियां मिलेगी. जिससे आप अपने प्रॉब्लम को भी सुलझा सकते है...आपके सिखने और मनोरंजन के लिए करूँगा।
~ आप मुझसे कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट में करके पूछ सकते हैं, उसका Answer मैं आपको देता रहूंगा, यदि आपके प्रश्न का जवाब मैं जल्द ही ना दे पाया तो मैं आपको सप्ताह के किसी एक दिन आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर दूंगा।
- मेरा एक प्रश्न ?
मेरे सभी पोस्ट में आपसे कुछ प्रश्न रहेगा जिसका आप मुझे कमेंट बॉक्स में उसका जवाब जरूर दें।
मेरा YOUTUBE चैनल
MY CHANNEL SUBSCRIBE NOW https://www.youtube.com/channel/UCgQG_Dzw6RMQFe-NiG-E8gw |
- य़दि आपको मुझसे कुछ मदद चाहिए तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते
आप मेरे इस Goals के बारे में अपना कुछ विचार रखें कि मैं इसे आगे भविष्य में और कितना अच्छे से कर सकता हूं। मुझे यह उम्मीद है कि आप मेरी मदद जरूर करेंगे।
मेरा हमेशा से आपके लिए हमेशा कुछ अलग-अलग प्रकार से Music, Technology, Mobile Function, Mobile App Use, या फिर और नयी-नयी जानकारी हम अपने Blogg में आपके साथ शेयर करेंगे।
TO DOSTO YE TO RAHA MERA PAHLA POST MERA INTRO ..TO DOSTO AAPKO NAYI NAYI JANKARI MILI RAHEGU... TO AAP MERE WEBSITE KO FOLLOW KARE SHARE KRE DOSTO....
SUBSCRIBE MY CHANNEL..... https://www.youtube.com/channel/UCgQG_Dzw6RMQFe-NiG-E8gw
.
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com