प्रधान मंत्री श्रम
योगी मानधन योजना इस योजना के लाभ
प्रधान मंत्री श्रम योगी
मानधन योजना जो है ये असंगठित श्रमिको के वृद्ध्हावस्था संरक्षण और सामजिक सुरक्षा
के लिए है .
इस योजना में सिर्फ 2 रुपये
का निवेश करना है, पायें हर महिना 3000 रुपये पेंशन , अधिक जानकारी के लिए निचे
दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़े .
PM SYM
PM Shram Yogi Mandhan Yojna
भारत में जो है केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरो
को भी पेंशन देने के लिए प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत किया गया
है जो की यह योजना से असंगठित वर्ग के श्रमिको को इस योजना से बहुत ही लाभ मिला है
. इस योजना में मजदुरो जैसे रिक्शा चालक , निर्माण श्रमिक, दूध बेचने वाला एवं
असंगठित वर्ग से जुड़े हुए उन सभी श्रमिको के लिए सरकार के द्वारा वृद्धावस्था में
पेशन की सुविधा की गयी है . इस योजना में सभी मजदूरो के लिए पेंशन मिलने की गारंटी
देती है . और इसमें आप अपनी कम बचत करके सालाना आप बिना काम करें अच्छे खासे इनकम
पा सकते है . यह आपके परिवार को भविष्य में खुशहाल जिंदगी देता है .
एक दिन का 2 रुपया और 36,000 रुपये सालाना पेंशन
PM Shram Yogi
Mandhan Yojna में कितना जमा करना होगा ?
PM Shram Yogi Mandhan Yojna
में आपको शुरू करने के लिए आप अपने उम्र
के अनुसार देना होगा जैसे की यदि आप एक 18 वर्ष के व्यक्ति है तो आपको महीने का
सिर्फ 55 रुपये देना होगा और यह आपके इए प्रतिदिन 2 रुपये की बचत भी करता है .आप प्रतिदिन
2 रुपये की बचत करके साल का 36,000 रुपये महीने के हिसाब से 3,000 रुपये तक की
पेशन मिलेगी . और इसमें यदि कोई हितग्राही (व्यक्ति ) जो है वो 40 वर्ष का है और
वह उस वर्ष में शुरू करता है तो उसको महीने का 200 रुपये जमा करना पड़ेगा . और उसको
60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलेगी जिसकी राशि 3000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा और 36,000
रुपये सालाना पेंशन मिलेगा.
PM Shram Yogi
Mandhan Yojna में कौन लाभ ले सकता है ?
PM Shram Yogi Mandhan Yojna
में असंगठित श्रमिक के रूप में आने वाले हर मजदूर और 18 वर्ष से अधिक और 40
वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के लिए यह योजना को तैयार किया गया है .
PM Shram Yogi
Mandhan Yojna के लिए पात्रता ?
PM Shram Yogi Mandhan Yojna
का लाभ
लेने के लिए व्यक्ति के को कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जो की उसके पास
हहोना बहुत जरुरी है .
वह इस प्रकार है .जैसे
·
आधार कार्ड
·
बैंक पासबुक (बचत खाता)
·
18 वर्ष से अधिक और 40 से
कम
PM Shram Yogi
Mandhan Yojna कैसे करें ?
PM Shram Yogi Mandhan Yojna
का लाभ लेने के लिए आपको पंजीयन
अपने नजदीकी किसी भी CSC (चॉइस सेंटर ) में जाकर ऑनलाइन करवा सकते है . जो की इसके
लिए एक विशेष पोर्टल को तैयार किया गया है .जिसमें CSC (चॉइस सेंटर) वाले को आप
जाकर बताएँगे की हमें का लाभ लेना है पंजीयन करवाना है करके और आप उसे अपना
दस्तावेज दीजियेगा तब चॉइस सेंटर संचालक आपके जानकारी को भरेंगे और आपसे एक पेपर में हस्ताक्षर कराकर अपलोड
करके आपको एक कार्ड प्रिंट करके देंगे. उसमें आपका नाम और नंबर लिखा रहेगा .
PM Shram Yogi
Mandhan Yojna में CSC से कैसे करें पंजीयन ?
CSC चॉइस सेंटर संचालक कैसे
करें पंजीयन जानिए पूरा प्रोसेस जानकरी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
निर्देश :-
PM Shram Yogi
Mandhan Yojna इस योजना में असंगठित वर्ग में आने वाले सभी मजदुर इसका लाभ ले पाएंगे जो किसी भी प्रकार से सरकारी योजना
का लाभ नहीं ले रहे है और जो किसी प्रकार के सरकारी कर्मचारी न हो . आवेदन करे
वाला वह हितग्राही जो है उसका महीने का 15 हजार से कम की आय होनी चाहिए .
Posted By – Sushil Guru
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com