Durg University admission : हेमचंद ,यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन आवेदन शुरू


दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 -23 : हेमचंद यादन विश्वविद्यालय जो है एक बहुत बड़ा है . और यह जो है दुर्ग में स्तिथि है . तो इसको Durg University के नाम से भी जाना जाता है . दिनांक 07-06-2022 सत्र 2022-23 में हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की तरफ से सभी महाविद्यालयों में 2022-23 मे अध्ययन करने के लिए प्रवेश हेतु जो छात्र एवं छात्राए इच्छुक है वो अब ऑनलाइन आवेदन भर सकते है . महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन करना शुरू हो गया है. यूनिवर्सिटी के द्वारा घोषणा जारी कर दिया गया है की इच्छुक छात्र - छात्राए से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .जो अभी 16 जून से आवेदन करने के लिए शुरू हुआ है

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में में एडमिशन के लिए छात्र / छात्राओं को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन भरना होगा फिर ! जब ये आवेदन की प्रक्रिया जो है समाप्त हो जायेगा तो यूनिवर्सिटी की तरफ से एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है ! और उस तैयार किये गए मेरिट लिस्ट में जो भी छात्र / छात्राए का नाम होगा उन्हें ही UG में अध्ययन हेतु प्रवेश दिया जायेगा ! इस यूनिवर्सिटी के द्वारा कुछ जरुरी सुचना की जानकारी के लिए निम्न तिथि दिया गया है , तथा आप इसे देख लीजिये !

महत्वपूर्ण तिथि

 प्रथम वर्ष हेतु आवेदन की तिथि - 16-०6 -2022 से 16-०८-2022
अन्य कक्षा हेतु आवेदन की तिथि - 16-०६-2022- से १५-०७-2022
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि - घोषणा
कुलपति की अनुमति से केवल सीट बचने पर प्रवेश - 28-०७-२०२२
विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु लेने हेतु तिथि - घोषणा जारी होने पर
कक्षा शुरू करने की तिथि - घोषणा जारी होने पर
योजना तिथि
प्रथम वर्ष हेतु आवेदन की तिथि 16-06-2022 से 16-08-2022 तक
अन्य कक्षा हेतु आवेदन की तिथि 16-06-2022 से 15-07-2022 तक
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि घोषणा होने पर जारी किया जायेगा
कुलपति की अनुमति से केवल सीट बचने पर प्रवेश 26-08-2022
विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु लेने हेतु तिथि घोषणा होने पर जारी किया जायेगा
कक्षा शुरू करने की तिथि घोषणा होने पर जारी किया जायेगा

छात्र छात्राओं के लिए निर्देश

  • छात्र छात्राए जो है वो यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट ववव.दुर्गुणिवेर्सित्य.एक.इन पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म 2022-23 पर क्लिक करके , अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे फिर यूजर id प्राप्त करके अपना आवेदन भर सकेंगे .
  • CBSCE /ICSC एवं अन्य बोर्ड के जिनके अभी 12 कक्षा के रिजल्ट जारी होना बचा है , वह रिजल्ट जारी होने के बाद ही अपना प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • सभी छात्र / छात्राए जो है वो कोविड 19 के चलते कोरोना से बचाव के लिए समस्त नियम का पालन करते हुए . अपने ऑनलाइन आवेदन के फॉर्म के साथ समस्त दस्तावेजो को पकड़ कर के जमा करने के लिए जाये .
  • प्रवेश फॉर्म को ऑनलाइन भरने के पहले सभी छात्र एवं छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किये सभी जरुरी मार्गदर्शिका को अच्छे से पढ़ कर ही आवेदन फॉर्म भरे .इससे आपको परेशानी नहीं होगी.

ऑनलाइन कहा कराये

प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसे आप खुद अपने मोबाइल से भी भर सकते है ! इसमें पहले आपको अपने सम्पूर्ण दस्तावेजो को स्कैन करके अपने मोबाइल में रख लिए रहना है, ताकि आपको परेशानी न हो . औरे फिर इसे उपलोड करना है ! या फिर आप कोई Cyber Cafe कंप्यूटर सेंटर पर जाकर के भर सकते है .

जैसे ही आप अपना ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे तो आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे आपको प्रिंट करके रख लेना है . एवं उसे महाविद्यालय में जमा करना है .

ऑनलाइन आवेदन शुल्क

  • पूर्णतः निशुल्क है

आवश्यक दस्तावेज
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र

  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र

  • ३ पासपोर्ट साइज फोटो १२ की अंकसूची

  • जाति , निवास प्रमाण पत्र

  • (स्कूल द्वाराअंकसूची नहीं मिलने पर ऑनलाइन डाउनलोड करके भी अपलोड कर सकते है )

प्रवेश फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेजो को साथ में महाविद्यालय में ले जाकर जमा करे. ! ये इतने दस्तावेज महाविद्यालय में स्वीकार किये जायेंगे एवं महाविद्यालय के द्वारा निर्धारित किये गए सीट संख्या के आधार पर आवेदनो की मेरिट लिस्ट तैयार करके प्रवेश की प्रक्रिया समाप्त की जाएगी .सीट अगर खालिए हुए तो महाविद्यालय के द्वारा अन्य दस्तावेज मंगाए जायेंगे .

यह प्रक्रिया सिर्फ स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र / छात्राओं के लिए है , स्नातकोत्तर में प्रथम सेमेस्टर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन स्नातक अंतिम वर्ष 12 वी की परीक्षा परिणाम घोषित होने के के पश्चात 10 दिन के अन्दर पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा .

ऑनलाइन हेल्प सेंटर

यदि आपकोऑनलाइन फॉर्म भरते भरते किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क सकते है .!

हेल्पलाइन नंबर - 9713387094/ 7225940167 ईमेल - onlinehelp@durguniversity.in महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन क्लिक करे
एडमिशन नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन निर्देश क्लिक करे
ऑफिसियल website क्लिक करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ