CG ITI Admission 2022 की भर्ती शुरू CG ITI Admission 2022 पूरी जानकारी जानिए कैसे करे आवेदन ?

 

CG ITI Admission 2022



CG ITI Admission 2022 - Full Notification

CG ITI Admission 2022 - छत्तीसगढ़ शासन कौशल विभाग के द्वारा किया जाता है । छत्तीसगढ़ आई टी आई एडमिशन का आयोजन ( डायरेक्ट ऑफ ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ ) के द्वारा किया जाता है । अगर आपको ज्ञात नहीं होगा कि CG ITI Admission 2022 जो है वो इसका एडमिशन शुरू हो चुका है जिसकी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। जो कि शुरू हो गया है, अंतिम तिथि भी निर्धारित की जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ शासन कौशल विभाग के अधीन संचनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अन्तर्गत सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं विशेष (आदिवासी) प्रशिक्षण संस्था (ITI) सत्र 2022-23 और 2022-24 के भर्ती के लिए

ऑनलाइन आवेदन के लिए जानकारी ।

यदि आप भी CG ITI में एडमिशन लेना चाहते है तो कुछ जरूरी बातें है जिनका आपको अवश्य ध्यान देना चाहिए। निम्न प्रकार से है।

CG ITI Admission आवेदन फार्म

Cg Iti admission 2022 - जो आवेदक है वो Cg आईटीआई में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है । जो कि आवेदक जो है वो अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र / चॉइस सेंटर में जाकर के संचालनालय रोजगार एवम् प्रशिक्षण के ऑफिशियल वेबसाइट ( http://cgiti.cgstate.gov.in/ ) से अपना दस्तावेज सहायता से आवेदन कर सकते है। पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आवेदन करने लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है। आप इसमें सत्र का चुनाव कर सकते है। समस्त आवेदक आवेदन करने से पहले इसका अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेंवे।

CG ITI Admission 2022- शैक्षणिक योग्यता एवं आयु

आप एक आवेदक है तो आपको कुछ शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है जो आपके लिए जरूरी है
1 आवेदक को 10 वी एवं 12 कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
2 आवेदक का उम्र लगभग 14 वर्ष से अधिक होना चाहिए तभी मान्य है।
3 आवेदन कर्ता भारत / छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए ।

CG ITI Admission 2022 आवेदन तिथि

में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तिथि निर्धारित किए है जो प्रकार है।
आवेदन करने के कि प्रारंभ तिथि 22 जून, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 2 जुलाई, 2022

CG ITI Admission 2022 आवेदन के लिए दस्तावेज

में आवेदक जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन करेंगे तो उन्हें निम्न प्रकार के कुछ जरूरी दस्तावेज रखना जरूरी होगा।

1. 8 वी ,10 वी एवं 12 की मार्कशीट
2. पहचान प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट फोटो

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु पंजीयन शुल्क

आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए लागू किया गया है जो शुल्क सभी वर्ग के लिए अलग - अलग है।

1. अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के आवेदक के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लगने वाला शुल्क 40 रुपया ।
2. अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए शुल्क 50 /- रुपया।

इस वेबसाइट कि मदद से आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन किसी लोक सेवा केन्द्र ( चॉइस सेंटर ) से या फिर स्वयं ही आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क की प्रक्रिया

CG ITI Admission 2022 आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर शुल्क लगेगा इसके भुगतान के लिए निम्न प्रकार से आप पेमेंट कर सकते है।
1. इंटरनेट बैंकिंग
2. एटीएम एवम् सह डेबिट कार्ड
3. क्रेडिट कार्ड एवम् अन्य ऑनलाइन सुविधा से ।


व्यवसाय ड्रायवर काम मैकेनिक में प्रवेश के लिए आवे दक का न्यूनतम आयु 1अगस्त 2022 को 18 वर्ष शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम आयु का नहीं होना चाहिए । इसमें आयु सीमा का बंधन नहीं है।

प्रवेश हेतु स्थानों की संख्या परिवर्तनीय है।

चयन से संबंधित जानकारी आपको एक मैसेज के द्वारा आपको भेजी जाएगी । इसलिए आप ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना मोबाइल साथ रखे एवम् अपन चालू मोबाइल नंबर अथवा अपना email id अपने मोबाइल पर एक्टिव रखे और वहीं ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दे जो चालू रहे । ताकि इसके माध्यम से आपको समस्त जानकारी एसएमएस के द्वारा मोबाइल पर मिल जाएगा।

सीजी आईटीआई एडमिशन 2022 का नोटिस एवं कैलंडर

Admission Calender 2022

CG ITI Admission 2022 - Notice


CG ITI ADMISSION 2022 Important Links 

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करे Click Here



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ