डिलीट डाटा को रिकवर कैसे करे ? 2022


delete data ko recover kaise kare ?  दोस्तों आप सभी अपने पास जरुरी डाटा जैसे फोटो , विडियो  एवं बहुत ही जरुरी फाइल जैसे  ms वर्ड फाइल , पॉवर पॉइंट , एक्सेल और बहुत ही जरुरी पीडीऍफ़ को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के हार्ड ड्राइव में सेव करके रखे होते है . और कई बार बार हड़बड़ी में गलती से व किसी प्रकार से  सभी Data Delete हो जाता है, या फिर कोई दूसरा कर देता है तो वो डाटा डिलीट हो जाता है, और हम यही सोच सोच कर परेशान हो जाते है की अब उस फाइल को वापस से कैसे लाये? Data Recover कैसे करे ? 

अब दोस्तों ये जरुरी नहीं है की आपके डाटा सिर्फ कंप्यूटर से ही डिलीट होगा आपके कंप्यूटर के अलावा आपके पेन ड्राइव , मोबाइल , मेमोरी या फिर आप External Hard Disk रखे होते है उससे भी आपका फाइल जो है डिलीट हो सकता है . और कई  बार आपका मेमोरी, हार्ड डिस्क , और पेन ड्राइव जो है वो करप्ट हो जाता है, फ़ॉर्मेट हो जाता  है फिर ये होता है की उससे आपका सारा डाटा  जो है वो डिलीट हो जाता है..

तो दोस्तों अब आपको घबराने की बात नहीं है आप अपने Delete Data Recover कर सकते है । अपने डिलीट फाइल को recover करने के लिए आपको एक Software चाहिए । जिसे इनस्टॉल करके करना होगा ।

डिलीट Data को recover कैसे करे ?

  • software इनस्टॉल करे
  • software ओपन करे
  • लोकेशन चुने
  • स्कैन करना शुरू करे
  • थोडा वेट करे

Software इनस्टॉल कैसे करे ?

Delete data recover करने के लिए आपको एक software की जरुरत है जिसे अपने कंप्यूटर पर Recuva software को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है . इनस्टॉल करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे Click Here और इनस्टॉल करे .

Recuvasoftware download kaise kare
recuva software

Software ओपन करे

अब आप जैसे ही recuva को ओपन करेंगे तो आपके  सामने फाइल सेलेक्ट करने का आएगा की आप किस टाइप का फाइल को रिकवर करना चाहते है . जैसे की -

  • All Files अगर आप अपने ड्राइव के सभी प्रकार के डाटा को रिकवर करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे.
  • Picture आप अपने ड्राइव के सिर्फ फोटो को ही रिकवर करना चाहते है तो इस पर क्लि करे
  • Music अपने ड्राइव के डिलीट हुए म्यूजिक को वापस लेन के लिए करे 
  • Document जैसे की आपके ड्राइव से कोई भी Word फाइल , excle, power point, Pdf जैसे जरुरी डॉक्यूमेंट को वापस लेन के लिए 
  • Video अगर आपके ड्राइव से विडियो डिलीट हो गया है तो उसे वापस लाने के लिए .
  • Compress फाइल को रिकवर करने के लिए सेलेक्ट करे . 
  • Emails को रिकवर करने के लिए सेलेक्ट करे . 

तो आप जिस प्रकार के भी फाइल को रिकवर करना चाहते है तो उस पर सेलेक्ट करे और फिर निचे में Next दिया है उसको क्लिक कर देना है .

लोकेशन चुने

 फिर उसके बाद आपको आप्शन देगा की कहा से फाइल रिकवर करना है .तो उसके लिए सबसे पहले In a specific location आप्शन सेलेक्ट  करे. और कौन से ड्राइव से डिलीट हुआ फाइल को वापस लाना है उस पर सेलेक्ट कर लें.और फिर next पर क्लिक करे .

स्कैन करना शुरू करे

फिर उसके बाद Enable Deep Scan को टिक करे और Start पर क्लिक करें.

थोडा वेट करे

जैसे ही आप start पर क्लिक करेंगे तो स्कैन होना शुरू होगा और फिर वो कुछ समय लेगा तब तक आपको इन्तेजार करना है

 अब जैसे ही स्कैन होना कम्पलीट हो जायेगा फिर आपके सामने सभी फाइल आ जायेगा फिर आप उसी में से देख सकते है और सेलेक्ट भी कर सकते है की कौन सा फाइल को आपको रिकवर करना है .तो आप फाइल को सेलेक्ट करोगे और फिर रिकवर पर क्लिक करना है . 

जैस ही आप रिकवर को क्लिक करते हो तो आपका फाइल जो है वो रिकवर होना शुरू हो जायेगा . और इसी के साथ आपका कार्य पूरा हो जायेगा और आपका फाइल जो है उसी जगह में वापस आ जायेगा जहा से वो डिलीट हुआ रहेगा . .

तो दोस्तों आपको ये ट्रिक कैसे लगा मुझे कमेंट में जरुर बताइएगा . और अगर आपको और किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप कमेंट करके या फिर मेल करके मुझे बता सकते है  मैं आपकी मदद जरुर करूँगा . और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ताकि उन्हें कभी दिक्कत न हो .

धन्यवाद ….

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ