नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे हिंदी टुटोरिअल ब्लॉग में .आइये आज की टॉपिक पे चर्चा करते है
क्या आप भी आपके पास आधार कार्ड का पीवीसी कार्ड है ? अगर आपके पास हार्ड वाला पीवीसी कार्ड नहीं है तो आप उसे मंगवा सकते है ।
अधिकतर लोगों के पास आधार कार्ड प्रिंट वाला होगा जिसमें लेमिनेशन हुआ रहता है ,और एक आधार कार्ड होता है वो हार्ड रहता है पीवीसी कार्ड होता है । जो आपके लिए सुरक्षित है ।
- PVC आधार कार्ड क्या है ?
PVC आधार कार्ड आर्डर एक UIDAI द्वारा शुरू की नयी सर्विस है। जो आधार नाम मात्र शुल्क देकर अपने आधार कार्ड के विवरण को PVC कार्ड पर मुद्रित करने की सुविधा प्रदान करती है।
आप अपने आधार कार्ड को कैसे ऑर्डर करके अपने एड्रेस में मंगाएंगे । तो चलिए दोस्तो में आपको बता बताता हूं कि अपना आधार कार्ड को कैसे मंगाए ? तो चलिए मैं आपको स्टेप है स्टेप बताता हूं ।- PVC आधार कार्ड को कैसे ऑर्डर करे ?
1) वेबसाइट ओपन कीजिए।
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर कोई भी ब्राउज़र में UIDAI का ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कीजिए । लिंक को क्लिक कीजिए.
2) अब Get Aadhar
Get Aadhar में Check Aadhar PVC Card Status पर क्लिक कीजिए।
3) Order Aadhar PVC पर क्लीक कीजिये।
4) अपने 12 नंबर का आधार कार्ड नंबर डालना है . और फिर captcha भरना है उसके बाद , My Mobile Number Not Registered पर क्लिक करना है फिर अपने 10 अंको वाला मोबाइल नंबर डालना है . फिर send OTP पर क्लिक करना है आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जायेगा उसे लिंक देना है फिर Terms & Condition पर क्लिक कर देना है और submit करना है .फिर कुछ मैसेज आएगा उसे okay कर देना है
5 ) फिर Dear Resident करके एक मैसेज आएगा जिसमे एक SRN नंबर देगा जिससे अपने आर्डर किये गए आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते है . और 50 रुपया चार्ज कटेगा उसको भी बताएगा .उसके बाद नीचे में I herby वाले में क्लिक कर देना है
6 ) अब आपको पेमेंट करने के लिए आप्शन सेलेक्ट करने को कहेगा , आप जिसकी सहायता से भी अपना पेमेंट करना चाहते है कर सकते है इसमें अलग अलग आप्शन दिया गया है . जिसके माध्यम से पेमेंट करना चाहते है उसे क्लिक करेंगे जैसे फ़ोन पे के upi id से .
7 ) उसके बाद आपको अपना फ़ोन पे का upi id डालना है फिर राईट के चिन्ह पर क्लिक करके verify कर देना है .verified होने के बाद Proceed करना है .फिर आपके मोबाइल पर पर pay करने के लिए notification जायेगा फिर अपना upi पिन डालकर पेमेंट करना है .
8 ) फिर Transection Success का मैसेज मिलेगा . उसमे SRN नंबर और Transection Date दिया रहेगा . और उसी में आप SRN से और captcha डालकर अपना Acknowledgement डाउनलोड कर सकते है .
SRN Number KYA HAI ?
जैसे ही इतना सब करने के बाद आपका pvc aadhar जो है आर्डर हो जायेगा .
और अधिक जानने के लिए यह क्लिक करे .
9 ) आप इस SRN नंबर से अपना ORDER PVC आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते है OTHER LINK
ORDER PVC आधार कार्ड को कैसे ट्रैक करे ?
आधार कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करे ?
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com