ZIP File और RAR File क्या है ? इसे कैसे बनाए ? क्या है इसका उपयोग
दोस्तों हम सभी अपने कंप्यूटर पर कई प्रकार के कार्य करते है। और उसमे कई तरह के फाइल,फोटो,वीडियो,डॉक्यूमेंट या फिर और अन्य कई प्रकार की सॉफ्टवेयर,डाटा फाइल भी होती है और उसी फाइल में से में एक प्रकार की फाइल होती है जिन्हे ZIP,RAR File कहते हैं।तो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है ZIP File और RAR File क्या है ? और इनका क्या उपयोग होता है ? और हम इसको कैसे बना सकते है ? दोस्तों आप अपने कंप्यूटर में ZIP AUR RAR File को तो कभी न कभी जरूर डाउनलोड किया होगा। आसान शब्दों में कहे तो ZIP RAR File सिंगल फाइल है जिसको Archive File भी कहते है। ये फाइल कम साइज की होती है। बहुत सारे फाइल को हम एक सतह रख सकते है। बड़े फाइल को compress करके छोटा कर सकते है।
तो दोस्तों आज आपको मैं ZIP & RAR File क्या है ? इनके उपयोग ,फाइल को अपने कंप्यूटर या फिर अपने लैपटॉप में डाउनलोड करना,ओपन करना और साथ ही इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में बनाते कैसे है? इनका फायदा क्या है? Password कैसे सेट करे। तो इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दूंगा। तो दोस्तों आज मैं इसी चीज के बारे में जानकारी दूंगा। इसे जानने के लिए इसे पूरा पढ़े।
ZIP और RAR File क्या है ?
दोस्तों ज़िप फाइल और रार फाइल एक प्रकार की Formate फाइल है। दोस्तों ये सीप फाइल जब भी हम इंटरनेट पर कोई भी फाइल डाउनलोड करते है तो हम अक्सर देखते है की वो ज़िप या फिर रार फाइल Formate में ही डाउनलोड होता है। और हम कोई भी फाइल को उसी से ओपन कर सकते है।
दोस्तों ये ज़िप और रार फाइल एक तरह से Archive फाइल होता है। इसके अंदर हम एक साथ बहुत साड़ी फाइल को रख सकते है। इसका मतलब ये है की हम बहुत सारे फाइल,फोल्डर,फोटो और डॉक्यूमेंट बहुत सरे को एक साथ को Add Archive करके हम उसे एक सिंगल फाइल में ही रख सकते है। मतलब की फाइल को एक फाइल Convert करते है। तो इसी फाइल को ज़िप या फिर रार फाइल कहते है।
ZIP या RAR File के फायदे ।
(2) जब भी हम गूगल पर कोई फाइल को या डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करते है तो ज्यादा ज़िप फाइल में फोरमते फ़ी मिलेगा। ये इसलिए होता है क्यूंकि ये फाइल जो है वो इंटरनेट से बहुत फ़ास्ट डाउनलोड होता है। और ये सिक्योर होता है, और आपके फाइल को डिलीट होने से बचाता है।
ZIP या RAR File पहचाने ?
जैसे ही हम किसी फाइल को ज़िप या फिर रार फाइल में कन्वर्ट करते है तो उस फाइल के नाम में लास्ट में .zip लिखा होगा तो वो फाइल जो है वो ज़िप फाइल है। और लास्ट में .rar लिखा होगा वो रार फाइल है।
तो दोस्तों आप ZIP और RAR फाइल के बारे में तो जान गए। तो चलिए दोस्तों आगे के पॉइंट में मैं आपको बताता हूँ की ज़िप और रार फाइल को अपने कंप्यूटर में कैसे बनाते है।
ZIP और RAR फाइल कैसे बनाये ?
तो दोस्तों ज़िप या फिर रार फाइल बनाने के लिए सबसे कप्यूटर या एक Software Winrar है इसको डाउनलोड करके अपने सिस्टम में रन करके इनस्टॉल कर लीजिये। इस सॉफ्टवेयर को आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है।
जैसे ही आप अपने सिस्टम में WInrar सॉफ्टवेयर को डाउनलोड इनस्टॉल कर लोगे तब काम करें।
(1) सबसे पहले आप जिस भी फाइल को ज़िप या फिर रार फाइल में 'Convert' करना है उसे सेलेक्ट कर लें।
(2 )अब माउस पर राइट क्लिक करना है और "Add Archive" पर "Click" करना है।
(3) अब यहाँ (1) पर 'Archive Name' पर अपने फाइल का जो नाम देना चाहते है वो अपने हिसाब से रख लें। और (२) में 'Archive Formate' लिखा है वहां पर ZIP या RAR फाइल सेलेक्ट करना है जो भी फाइल में आप बनाना चाहते हो। फिर (3) में 'OK' press' करके फाइल को 'Create' करना है।
(४) फिर आपका फाइल बनने के लिए 'Processing' करेगा।
टीप- इन बातों पे ध्यान दें।
आप जब भी कोई भी फाइल को ZIP या RAR फाइल में कन्वर्ट करते है बनाते है तो फाइल में कन्वर्ट करने के बाद आप उस फाइल को डिलीट कर सकते है नहीं तो वो फाइल आपके सिस्टम में रहेगा ही। और स्टोरेज भी भरेगा। क्यूंकि आपका वो फाइल तो ज़िप या फिर रार फाइल में रहेगा ही। और वो फाइल का साइज भी काम हो जायेगा।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने बताया की ZIP और RAR File क्या होता है और इसे कैसे बनाया जाता है उपयोग है? वो सब आपको मैंने बताया तो दोस्तों इसी प्रकार की और जानकारी ब्लॉग नोरिफिकेशन बेल को प्रेस करिये। दोस्तों मेरा यूट्यूब चैनल है जिसका नाम SK GURU MUSICAL है मैं अपने इस यूट्यूब चैनल में मैं मोबाइल,कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और म्यूजिक रिलेटेड वीडियो अपलोड करता हूँ। अपने चैनल में मोबाइल टेक्नोलॉजी और कई प्रकार की , मोबाइल function और नए नए करते। मेरे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
Youtube Channel- SK GURU MUSICAL Subscribe Now
Aapko Ye Post Kaisa Laga Comment Jarur Kare .
Thankyou...
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com