कंप्यूटर में "Password" कैसे लगाए ?
तो दोस्तों आप कंप्यूटर तो चलाते है तो आपको अपने कंप्यूटर में एक पासवर्ड जरूर रखना चाहिए इससे होता क्या है की आपके कंप्यूटर में जो भी जरुरी डाटा होगा या कुछ भी उसे कोई चुरा न ले या फिर कोई डिलीट न कर दे ,कोई भी आपके कंप्यूटर को आपके बिना इजाजत के कंप्यूटर को चला सकता है , इसके लिए पासवर्ड लगाना जरुरी है। लोग तो अपने मोबाइल में भी लगाते है आपको अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाना तो आता ही होगा। अगर आपके पास कंप्यूटर है और आपको अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना नहीं आता है तो उसे कैसे लगाए? तो दोस्तों आप चिंता ना करे आज मैं आपको बताऊंगा की अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आप पासवर्ड कैसे लगा सकते है। इस स्टेप्स को आप (Window 7, window 8, window 9) में आसानी से इस तरीके से पासवर्ड लगा सकते है।
क्या आपका कंप्यूटर सिस्टम या फिर लैपटॉप सिस्टम window ऑपरेटिंग सिस्टम है अगर है तो मैं जो स्टेप्स बताऊंगा उस नियम से आप अपने कंप्यूटर में आसानी से पासवर्ड लगा सकते है। तो चलिए मैं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर पासवर्ड लगाने की विधि बताना शुरू करता हूँ।
दोस्तों तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की पासवर्ड सेट \करने के लिए आप ऐसा पासवर्ड बनाये जो की आपको आसानी से याद रहे आपके लिए आसानी हो और हाँ आप अपना पासवर्ड भूले नहीं, याद रखना होगा। अगर आप पासवर्ड को भूल जाते है तो ऐसे में आपका कंप्यूटर या लैपटॉप लॉक हो जायेगा खुलेगा नहीं। आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको याद रहे ऐसा पासवर्ड बनाये।
Step 1:- Open Control Pannel
Step 2:- User Account
Control Pannel क्लिक करने के बाद जो डैशबोर्ड ओपन होगा उसमे का "User Accounts and Family Safety" पर क्लिक करना है। उसके बाद फिर ओपन होगा उसमे फिर से "User Account"पर क्लिक करना है।
Step 3:- Manage Another Account
जैसे ही 'User Account' को क्लिक करोगे तो जो ओपन होगा उसमें 'Manage Another Account' लिखा रहेगा उसमें क्लिक करना है।
Step 4:- Create New Account
Manage Another Account पर क्लिक करने पर ये ओपन होगा तो इसमें 'Create a New Account' पर क्लिक करना है।
- New Password -यहाँ एक नया पासवर्ड बनाना है।
- Confirm new password - न्यू पासवर्ड में लिखे हो उसी पासवर्ड को दोबारा लिखना है।
- Type a password hint - यहाँ पर आपके पासवर्ड का हिंट डालना है ताकि आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का पासवर्ड अगर आप भूल जाते है तो इसकी मदद से आपको आपका पासवर्ड जल्द याद आ जाये। जैसे ही तीनो खली जगह को भर लोगे अपना पासवर्ड दाल लोगे तो आप 'create a password' पर क्लिक करके पासवर्ड को अप्लाई कर देना है इसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में एक्टिव हो जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com