इन एप्स की जरूरत है आपके मोबाइल को। अभी जाने कौन कौन से है ?

इन एप्स को अपने मोबाइल में जरूर रखे।  

नमस्कार दोस्तो आज मैं आपको कुछ जरुरी Apps के बारे में जानकारी दूंगा जो की आपके एंड्राइड मोबाइल में आवश्यक रूप से रहना जरुरी है।  
वैसे तो मोबाइल के लिए बहुत सारी एप्स की जरुरत होती है। आपके मोबाइल में पहले से बहुत सरे अप्प्स होते है जो इम्पोर्टेन्ट होते है। तो दोस्तों आज मैं उन ऐसे एप्स  के  बारे में बताऊंगा जो की आपके मोबाइल के लिए और आपके लिए आसान और जरुरत हो सकता है। 
मैंने इस सब्जेक्ट पर  आर्टिकल तैयार किया है उसमे भी मैं का सारे जरुरी एप्स के बारे में।  आप इसे जरूर देखे। 


तो चलिए देखते है कुछ जरुरी एप्स कौन-कौन से है और उसका क्या उपयोग है। 

1 . Digilocker - इस एप्स को तो सभी एंड्राइड यूजर के लिए उपयोगी  है, लेकिन इसे ख़ासकर के उस लोगो के लिए बनाया  है जो लोग अपने डाटा या  डॉक्यूमेंट को खोना नही  चाहते  या फिर डिलीट  के लिए करते है। अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे- आधार कार्ड,पैन कार्ड,मार्कशीट,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दस्तावेज  होते है, इस सरे सामग्री को इस digilocker apps के  सुरक्षित रख सकते हैं।

2 . MEGA -  सभी लोगो के पास जीमेल अकाउंट होता है, सभी के मोबाइल में। और हम सबको  अपने जीमेल अकाउंट  15 GB तक के डाटा  सकते है।  और कैसे लोग ऐसे  होते है जिनको जीमेल से बहुत से काम करने रहते है तो ऐसे  उनके  अकाउंट में उनको पर्याप्त स्टोरेज नहीं मिल पता उनके डाटा को स्टोर करने के लिये। अगर आप इस चीज का ज्यादा फायदा उठाना चाहते है तो आप इस एप्स का उपयोग करके 50 GB तक के डाटा  लिए आपको स्टोरेज मिल सकता है। 

3 . Clean Fox - ये एप्स तो बहुत ही शानदार है।  आपने अपने मोबाइल में देखा होगा की आपके जीमेल अकाउंट में जरुरी मस्सगे से ज्यादा आपको कुछ फालतू की मस्सगे आती रहती है और आपके जीमेल अकाउंट के स्टोरेज को भर देती है, जिससे होता क्या है की आपके मोबाइल में जरुरी मेल के लिए जगह नहीं होता है और फालतू मेल में स्टोरेज फुल हो जाता है। तो आप इस एप्स की मदद से  उन सारे फालतू मेल को तुरंत क्लीन कर सकते है जिससे आपको परेशानी नहीं होगी। 


4 . Lightroom - ये आपस एक फोटो एडिटर का बेस्ट चॉइस एप्लीकेशन में से एक है।  जिसमे आप इस एप्स की मदद से एक प्रोफेशनल टाइप का फोटो एडिटिंग कर सकते है।  इस एप्स को उपयोग करने के लिए पेड और फ्री वर्शन है जिसका आप अपने हिसाब से उपयोग कर सकते है। इसमें फ्री वर्जन में भी आपको लगभग सभी और अच्छे फीचर मिल जायेंगे। लेकिन अगर आप \पैड वर्जन  का उपयोग करेंगे तो आपको कुछ यूनिक फीचर मिल जायेंगे। 

5 . Vid mate-   दोस्तो अगर आप वीडियो गाने सुनना पसंद करते है और आप उसे सोंग या वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो ये ऐप्स बहुत ही बढ़िया है इसमें आप अलग- अलग अपने हिसाब से क्वालिटी में और अलग - अलग साइज में डाउनलोड कर सकते है । इसमें डाउनलोड करने के लिए सीधा उस ऐप्स से कर सकते है या फिर यूट्यूब में वीडियो सॉन्ग सर्च करके उसे सुन के आप उसको शेयर करने के बाद vidmate ऐप्स में सेलेक्ट करके आप Mp 3 या Mp 4 में कोई भी अपने हिसाब से एमबी सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते  है।

6 . AdGuard - जब आप कोई अपने मोबाइल में कोई जरूरी काम,या फिर कुछ भी कर रहे होते है और बीच  बीच में काम करते वक़्त पॉपअप एड्स आ जाता है, जिससे आप कई बार परेशान भी हो जाते है । तो अगर  आप इस एप्स का उपयोग करेंगे तो ये परेशानी नहीं होगी।
ये एप्स में आपके मोबाइल में बीच - बीच में आने वाले फ्री एड्स को ब्लॉक कर देता है ।ये ऐप्स आपके मोबाइल में दिखने वाले एड्स के आलावा आपके ब्राउज़र में भी आने वाले एड्स को ब्लॉक करता है। तो मै आपको इसे use करने की सलाह दूंगा।
Thankyou--- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ