आपके मोबाइल में कौन-कौन जरुरी से एप्प्स का होना जरुरी है ? जाने

  आपके मोबाइल में कौन-कौन से जरुरी एप्प्स का होना जरुरी है ? जाने 




तो दोस्तों को पता होगा की सभी को आधुनिक युग के चलते टेक्नोलॉजी में एंड्रॉइड मोबाइल दुनिया का सबसे आसान और पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में काम करता है, और  मोबाइल आज हर व्यक्ति के पास होता है, घर में एक या दो  से अधिक मोबीक्ले होता है।  और इस मोबाइल में कई सरे एप्प्स का उसे होता है।  इस इकोसिस्टम में करीब 15 लाख से भी ज्यादा यूज मौजूद है।  और जब कोई व्यक्ति नया मोबिलोए ख़रीददता है तब उसमे कई सारे एप्प्स रहता है। तो कई यूजर के मन में यह सवाल रहता है की इतने सारे एप्प्स में से किन-किन एप्प जो रखूँ। तो ऐसे स्थिति आप जरुरी एप्प्स को डिलीट कर देते है ,तो आज मैं  की आपके एंड्रॉइड मोबाइल में उपयोग के लिए कौन कौन सा एप्प्स रखें ।  

१. Play Store-तो दोस्तों आपके मोबाइल में जरुरी होता है प्ले स्टोर जिससे की आप अपने मोबाइल में अगर आपके पास आपके जरुरी के हिसाब से कोई एप्प्स नहीं है, या फिर आपने उसे डिलीट कर दिया है तो उसे  वापस लाने के लिए आप इस प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है,और अपने उपयोग के Apps  को डाउनलोड कर सकते है।  

2. Goggle & Chrome- गूगल या गूगल क्रोम ऐसा बेहद जरुरी एप्पस है जिसकी मदद से हम अपने  भी जानकरी के लिए जैसे एजुकेशन,टेक्नोलॉजी,हेल्थ,आर्ट,फोटोग्राफी, व्यापार,बिसनेस,न्यूज़,संगीत या फिर कुछ भी सिखने या जानकारी के लिए हमारी मदद करने वाला होना चाहिए तो इस स्थिति में गूगल / चरपमे आपकी मदद करेगा। इसके पास आपके हर सवाल का जवाब होता है।  ये एक search इंजन है। इसके साथ बेहद जरुरी  अपने मोबाइल में गूगल अस्सिस्टेंट को भी एक्टिव करके रखिये , जहाँ पर आप गूगल से बात कर सकते है। और अपना प्रश्न पूछकर उससे उत्तर प्राप्त कर  सकते है। 

3. Facebook. - आज का  सोशल मीडिया का, तो  सोशल मीडिया से से जुड़ने एक सरल मजेदार एप्पस है।  जिसमें आप अपना फेसबुक आईडी बनाकर लॉगिन करना होता है। आपको अपना अन्य दोस्त बनाने या फिर किसी से किसी की जानकारी के लिए उपयोग करना आसान है। यहाँ पर आप कोई फोटो, वीडियो, या फिर कोई  मैसेज साझा कर  सकते है। 

४. Whatsapp, Facebook Messenger, Telegrame- डिजिटल युग में अब किसी से भी बात करना आसान सा हो गया है। और मैसेज में बात करने की लोकप्रियता तो अधिक बढ़ गयी है। सभी मैसेज में बात करने के लिए वॉट्सएप मैसेंजर या फेसबुक मैसेंजर को अधिक लोग उसे करते है । इसका उपयोग करने में तब मजा आता है जब इसके लिए आपके साथ आपका कोई दोस्त का होता है । इसमें आप एक दूसरे से वॉइस कॉल या फिर वीडियो कॉल से बाते कर सकते है । साथ ही आप अपने दोस्तो से फोटो,वीडियो या अन्य डॉक्यूमेंट को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है । इसी तरह से टेलीग्राम भी चलन में है ।

5.Twitter & Daily Hunt- टि्वटर और डेली हंट  एक ऐसा सोशल मीडिया है जिसमें हम देश दुनिया की खबर रख सकते है, जिस तरह से हमारे घरों में देश दुनिया की खबर की जानकारी रखने के लिए अखबार मंगवाते है उसी तरह ये टि्वटर ऐप्स से हम देश दुनिया और टेक्नोलॉजी और अन्य की जानकारी प्राप्त कर सकते है । इसमें अधिकांश लोग जुड़े होते है बड़े -बड़े नेता भी इसमें खबर को ट्वीट कर अपलोड करते है । इसमें कई लोग और बड़े बड़े न्यूज़ कंपनी देश दुनिया की स्थिति की खबर देती   रहती है । इसलिए आप अपने मोबाइल में ट्विटर & डेली हंट ऐप्स का उपयोग कीजिए और अपने पसंद के मीडिया हाउस को फॉलो करे, और आप भी खबर साझा कीजिए। 

6.Google Maps-आपको अपने मोबाइल में गूगल मैप का होना जरूरी है आपके लिए । क्योंकि आप जब कहीं सफर करते है तो आप कहीं जाने वाले होते है तब आप रास्ता भूल जाते है या फिर कहीं जाने का रास्ता पता नहीं रहता तो ऐसे में गूगल मैप आपकी मदद करेगा ।

७. Truecaller - ट्रूकॉलर एप्प को तो आप जानते है, ये एप्प्स आपके लिए जरुरी है। जब  अनजान  आता है  तो  पहचान पाते की कौन है क्या नाम है करके,तो ये एप्प्स उस व्यक्ति की पहचान बताता है की बवह व्यक्ति कौन उसका क्या नाम है। ये अप्प्स अपने सभी यूजर के  स्मार्टफोन के एड्रेस  को एक्सेस करके कॉन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है और अभी तो स्पैम कॉल बढ़  गयी है। तो आप अपने मोबाइल में इस एप्प्स को जरूर इंस्टाल करें। 

८.  Amazon, Snapdeal, Flipkart- आपकी जरुरत की चीजे बहुत सी है तो आप उसे खरीदकर पूरा करते है।  तो ऐसे में आपको खरीदने के लिए कही बहार सम्बंधित कोई दुकान में जाकर आप  खरीददारी करते है।  तो आज के ज़माने में सब घर शॉपिंग कर सकते है। आप इस एप्प  से अपने पसंद की चीजों को  ऑनलाइन आर्डर करके ख़रीद सकते है।  और फिर वह जल्द ही आपके पास उस सामान को डिलीवरी बॉय आपके घर तक छोड़ देगा। आपको बहार जाने  नहीं पड़ा और आपका सामान आपके पास पहुँच जायेगा। आपके लिए ये एप्प्स बहुत जरूरतमंद है। 

९. Play Music, Saavan Music- वैसे तो एंटरटेनमेंट का कई सधान है और आपको गण सुन्ना भी पसंद होगा ऐसे में आपकोइस अप्प्स को डाउनलोड करना चाहिए क्योकि इसमें आप अपने पसंद का गाना ऑनलाइन सुन सकते है। वैसे तो म्यूजिक के कई सारे एप्प्स है पर मैं आपको इन एप्प्स को अपने मोबाइल में रखने के लिए सुझाव दूंगा। 

१०. Youcam Perfact- आपको अपना फोटो खींचना तो  होगा ही।  आपके मोबाइल में कैमरा  लिए एप्प्स तो होता ही है। तो इस एप्प्स में अलग ही फीचर दिया गया है।  जिसमे आपके फोटो को ही साफ सुथरा और क्लीन बनता है। इस एप्प्स से फोटो खींचने पर आपके सकल के दाग धब्बे।, कुछ निशान या  ड्राई स्कीन को हटा देता है।  और आप इसमें एक अलग-अलग प्रकार से बेहतरीन फ़िल्टर का उपयोग कर सकते है।  और आप इससे ३/४ फोटो को मिला कर एक फ्रेम [Collage] फोटो का निर्माण कर सकते है। और इसमें अपने फोटो को बेहद आसान  कर सकते है। 

११.Goggle Translate - हर कोई को हर इंग्लिश वर्ड का हिंदी मीनिंग नहीं मालुम होता है।  तब ऐसे सिचुएशन सबसे सरल उपाय डिक्शनरी होता है। तो ऐसे में आप अपने मोबाइल में गूगल ट्रांसलेट एप्प को इनस्टॉल कीजिये और उससे आप आसानी से इंग्लिश या फिर कोई भी वर्ड को  टाइप या स्कैन करके उसका हिंदी  भाषा में  ट्रांसलेट कर सकते है। 

१२. Payment wallet Apps - कोई भी व्यक्ति अपने जेब या पर्स अधिक पैसे लेकर कहीं भी जाना पसदं नहीं करता है।  ऐसे में आपको ऑनलाइन पेमेंट  सुविधा की हेल्प लेनी चाहिए जिससे आप अपने घर के बिजली के बिल ,मोबाइल रिचार्ज ,पेट्रोल डलवाते है तब ,कोई दुकान में समान खरीदते है तब, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना हो, बैंक लोन पटाना या अन्य कार्यो के लिए आपको कोई एप्स जैसे पेटीएम वॉलेट, गूगल पे, फ़ोन पे जैसे एप्प्स को इनस्टॉल करके उपयोग करना चाहिए। इसमें आप अधिक कॅश भी रख सकते है, कोई टेंशन नहीं।  पेटीएम एक ऑनलाइन स्टोर भी है जहाँ पर आप कुछ प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते है। 

१३. Cleaner Apps  -अपने फ़ोन में अच्छे स्पीड रखने ,अपने फ़ोन की सेहत को अच्छे रखने के लिए आपको अपने फ़ोन का कैशे को बीच - बीच में क्लियर करते रहना चाहिए। 

१४.Hermit - हर्मिट एप्प्स को सभी एंड्रॉइड यूजर के लिए  जरूरी एप्लीकेशन है। जब आप अपने मोबाइल में अधिक एप्प्स को इनस्टॉल कर लेते है तो ऐसे में आपका मोबाइल हैंग होने लगता है तो इस स्थिति में आप हर्मिट एप्प्स का उपयोग करना आपके लिए जरुरी होता है। 

१५. VLC & MX Player -आप अपने मोबाइल में VLC और MX प्लेयर का होना, और आपके एंटरटेनमेंट करने का बढ़ावा है। MX प्लेयर  इसमें नए पॉवरफूल फीचर्स है इसका इस्तेमाल करना बेहद है। इसका व्यूअर पेज साफ-सुथरा है। इस अप्प्स में सभी प्रकार की मीडिया प्लेयर को चलना चाहते है तो VLC प्लेयर्स में आप चला सकते है। MP३ और MP४  यह प्लेयर MKV और फ्लैक जैसे फॉर्मेट को भी प्ले कर सकता है। 

१६. Avie Launcher - कई लोग ऐसे होते है जिनके मोबाइल के लांचर से उनको चलाने में मजा नहीं आता है ऐसे में आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल में इस एप्प्स को इंस्टाल कजिये और अपने मोबाइल स्क्रीन के थीम को सुन्दर रूप से चलाये।  ये फ़ास्ट और इसमें फुल फीचर है और ये काफी  रैम का इस्तेमाल करता है। 

19. Photo Editing- कई लोग ऐसे होते है जिन्हे फोटो खींचने का और खिचाने के बहुत शौक़ीन होते है, अपने फोटो खींचने  उसमे कुछ  बेहद  बनाते है।  तो आप इसके लिए अपने  मोबाइल में snapseed,pics art ,LR या फिर फोटोशॉप एप्प्स का इस्तेमाल कर सकते है।  वैसे तो प्ले स्टोर में कई सारे एप्प्स है पर मैं आपको यहीएप्प्स के लिए कहूंगा। 

२०. Document Apps- ये एप्प्स आपके लिए बहुत ही अच्छा है ये बेस्ट एप्प्स है जिसका उपयोग कोई डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए होता है।  ये अप्प्स बेहद अच्छा है इसमें वो सभी फीचर मौजूद होता  जो डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए होना चाहिए। 

२१. Shareit- ये एप्प्स को इन्टॉल करने  से आपको अपने मोबाइल के फोटो , वीडियो और किसी तरह की डॉक्यूमेंट फाइल फोल्डर को बिना इंटरनेट के शेयर करने के लिए बहुत ही फ़ास्ट और अच्छा एप्प्स है। 

तो दोस्तों इन  सारे  एप्प्स के अलावा कई सारे एप्प्स है जो  एंड्रॉइड मोबाइल में  पहले से ही होता है।  

हम बताएँगे कि किन-किन एप्प्स को  आपके  मोबाइल से डिलीट कर देना चाहिए। जिससे मोबाइल को सेफ रखा  जा सकता है। 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ