जानिए विंडोज 11 के नए फीचर्स के बारे में ? क्या है इसकी खास बात

 



माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने लगभग 6 साल के बाद अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 को  को 24 जून 2021को लॉन्च कर लिया है। हाल ही  इस बात को लेकर सोशल मीडिया में काफी सारी खबर सामने आ रही थी।और यूजर्स को यह जानकर खुशी होगी की विंडोज 11 को नए- नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ साथ मार्केट में लाया गया है। विंडोज 11 में यूजर्स के लिए नए थीम और अच्छे नए स्टाइल ग्राफिक्स दिए गए है।इं  सब के अलावा स्टार्ट मेन्यू भी बदला है।तो चाहिए फिर आज हम विंडोज 11 के नए डिजाइन और इनमें अपडेट किए गए features के बारे में जानकारी।

Windows 11 का स्टार्ट  मेन्यू 
विंडोज 11 में जो आपको स्टार्ट मेन्यू दिखाई देगा वो पहले के जो मेन्यू  था उससे बिल्कुल नया और अलग है।स्टार्ट मेनू अलग है और इसमें आइकॉन भी दिए गए है।माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इस बार रिकमेंडेड सेक्शन को भी एड कर दिया है, और आपको इसमें रीसेंट फाइल का ऑप्शन अलग से मिलेगा।

New फीचर्स 

1.दिए गए नए फीचर्स की बात की जाए तो विंडोज 11 में कनेक्टिविटी को पहले के फीचर्स की तुलना की जाए तो उससे बेहतर करने की कोशिश की गई है।विंडोज 11में मल्टीटास्किंग को सरल और बेहतर बनाने के लिए इसमें कई प्रकार के tools दिए गए है।इसमें स्नैपलेआउट खास तौर पर है जिसे मल्टीटास्किंग के लिए क्रिएट किया गया है,और इसकी सहायता से यूजर्स एक स्क्रीन पर कई विंडो एक्सेस कर सकता है ।

2.इसके अलावा स्नैप ग्रुप फीचर दिया है जिसमें यूजर्स को ऐप्स का कलेक्शन मिलेगा जीक्को टास्कबार में एक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी ने कहा है कि कोई भी अन्य ओएस में इस तरह के फीचर्स नहीं दिया है। 

3.और इसके दूसरे फीचर ये है कि विंडोज 11 में एक पीसी को दूसरे पीसी में कनेक्ट करना आसान हैकर दिया है।इसके यूजर्स को डॉक और  अन डॉक की सुविधा मिलेगी।यूजर्स एक क्लिक में ही मल्टीटास्किंग का आनंद के सकते है । जो कि आपके काम को बेहद आसान और सरल बनाने में मदद करेगा ।विंडोज 11 में आप एक ही कंप्यूटर में अलग अलग डेस्कटॉप सेट कर सकते है ।

4.अगर आपका कंप्यूटर टच स्क्रीन वाला है तो आप बिना कीबोर्ड के भी काम कर सकते है ।इसमें जेस्चर और स्टेक फीचर्स की कभी बेहतर ढंग से बनाया गया है ।

5. आपके मनोरंजन के लिए विंडो 11 के स्टोर में आपको अनेक फिल्मों और वेब सिरिजो का कलेक्शन देखने को मिलेगा ।इससे आप फिल्म या सीरीज को पर्चेस कर सकते है ।इस स्टोरी को काफी बेहतर तरीके से अच्छा loo दिया गया है ।

6.विंडोज 11 में आपको Amazon एप भी मिलेगा जिसे आप डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते है ,इसमें कई प्रकार के एंड्रॉइड मोबाइल के ऐप्स को भी एड किया गया है ।कुछ सीमित है ।


7. कैसे लोग टाइपिंग का शौकीन होते है तो इसमें टाइपिंग के लिए भी अच्छा दिया गया है। साथ ही इसमें वॉइस टाइपिंग को भी एड किया गया है जिससे आप फास्ट टाइपिंग कर सकते है ।इसमें बढ़िया से टच कीबोर्ड दिया गया है ।जो यूजर्स को काम करने में और आपको आसान और आपको एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने में मदद करेगा ।

8. और गेम्स के शौक रखने वालो के लिए तो यह खास तौर पर काम आ सकता है । इसमें कई फीचर्स की गेमिंग के लिए बनाया गया है ।और कंपनी का ये भी कहना है कि इसमें यह गेमिंग के लिए बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है ।

इस विंडोज 11 में ऐसे बहुत से नए फीचर्स है को बेहद आसान और जबरदस्त है ।
ऐसे ही खबर की जानकारी। केलिए मेरे वेबसाइट को फ़ॉलो करे।
Thankyou---


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ