SSC CPO DELHI Police CAPF SI Requirment 2023 : एसएससी ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशत्र पुलिस बल ( एसएससी दिल्ली पुलिस , सीपीएफए एसआई) भर्ती परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्द आवेदन।
घर बैठे भरवाने के लिए संपर्क करे : गुरु कम्प्यूटर्स एवं चॉइस सेंटर पलारी
मोबाइल नंबर : 6264039342
अपना डॉक्यूमेंट को दिए गए व्हात्सप्प नंबर पर भेज सकते है. और अपना फॉर्म घर बैठे भरवा सकते है .
SSC CPO DELHI Police Requirment 2023 // SSC Delhi Police CAPF SI Requirment Vacancy 2023 // SSC CPO Requiment 1876 Post //
SSC CPO DELHI Police CAPF SI Requirment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) से दिल्ली पुलिस और सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर की पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का जारी किया गया है . जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिसमें इच्छुक उम्मीदवार जो है आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते है . ऑनलाइन आवेदन करने कि तारीख 15 अगस्त 2023 को रात 11.00 बजे तक है . और सभी आवेदक यह ध्यान दे की सर्वर समस्या से बचने के लिए आवेदन जल्द से जल्द कर लें.
SSC CPO DELHI Police CAPF SI Requirment 2023 के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक जो है अधिकारिक वेबसाइट से 22 जुलाई 2023 से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .
SSC के सुचना कैलेंडर 2023-24 के हिसाब से SSC CPO की भर्ती की सुचना जो है वेबसाइट पर 22 जुलाई 2023 को जारी कर दिया गया था .एवं जारी करने के साथ ही 22 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है . यह भर्ती जो है दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर पदों के लिए है.
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशत्र पुलिस बल के रिक्त पदों पर भर्ती
SSC CPO में 2023 में निकली 1876 पदों की बम्पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
संस्था का नाम - कर्मचारी चयन आयोग (SSC - Staf Selection Commision)
पद का नाम - SSC CPO DELHI Police CAPF SI (
कुल पदों की संख्या - 1876
आवेदन की प्रक्रिया - ऑनलाइन
परीक्षा का माध्यम - कंप्यूटर
श्रेणी - सरकारी नौकरी (Govt. Job)
स्थान - भारत (India)
आवेदन प्रारंभ तिथि - 22 जुलाई 2023
आवेदन अंतिम तिथि - 15 अगस्त 2023
अधिकारिक वेबसाइट - https://ssc.nic.in/
महत्त्वपूर्ण तिथियां
उपरोक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक
आवेदन प्रारंभ तिथि - 22 जुलाई 2023
आवेदन अंतिम तिथि - 15 अगस्त 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक
आवेदन सुधार तिथि - 16-17 अगस्त 2023
परीक्षा तिथि - 3 से 6 अक्टूबर
आवेदन शुल्क : Application Fees
- SSC CPO DELHI Police Requirment 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जो Genrel Category /OBC है ऐसे आवेदकों के लिए 100 रुपये शुल्क ऑनलाइन आवेदन करते समय देना होगा। और जो अभ्यार्थी ST/SC /PWD और महिला उम्मीदवार से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
पदों का विवरण : पोस्ट
SSC CPO DELHI POLICE Requirment 2023 : एसएससी कर्मचारी चयन आयोग में इस भर्ती में कुल 1876 रिक्त पदों के लिए है.जिनमे से 109 रिक्त पद जो है दिल्ली पुलिस में पुरुष उम्मीदवार के लिए है. और 53 रिक्त पद दिल्ली पुलिस में महिला एस आई उम्मीदवारो के लिए है और शेष 1714 रिक्त पद जो है केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलो में एस आई उम्मीदवारों के लिए है. नींम भर्ती की परीक्षा अक्टूबर माह में किया जाना है.
चयन प्रक्रिया : Selection Process
SSC CPO DELHI Police Requirment 2023 में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के बाद
शैक्षणिक योग्यता : Educational Qualification
SSC CPO DELHI Police Requirment 2023 भर्ती के अन्तर्गत पात्रता एवं योग्यता जो है भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
- आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री समकक्ष डिग्री होनी चाहिए .
आयु सीमा : Age Limit
- न्यूनतम आयु 20 वर्ष अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष। सरकार द्वारा आयु की गणना 1 अगस्त 2023 किया जायेगा। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में विशेष छुट दिया जायेगा।
- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल - 6 वेतनमान दिया जायेगा
- 10 वी की अंकसूची
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी
- रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर
- आवेदक सबसे पहले https://ssc.nic.in/ अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- वेबसाइट ओपन होने रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने बाद अप्लाई ऑनलाइन में क्लिक करके लॉगिन करे
- दिल्ली पुलिस या CAPF में सब इंस्पेक्टर 2023 के लिए फॉर्म भरे .
- उसके बाद आप अपने फॉर्म फोटो सिग्नेचर अपलोड करके पूर्ण तरीके से भरे और केटेगरी अनुसार भुगतान करे
- सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने पर अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकाल के सुरक्षित रखे।
महत्वपूर्ण लिंक । SSC CPO DELHI POLICE REQUIRMENT 2023
- Apply Online (आवेदन ऑनलाइन फॉर्म ) - क्लिक करे (Click Here )
- अधिकारिक विभागीय वेबसाइट - क्लिक करें ( Click Here)
- मेरा whatsapp ग्रुप - JOin ग्रुप
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com