CG Hostel Superitendent Requirment 2023
छ.ग . छात्रावास अधीक्षक छत्तीसगढ़ लोक सेवा योग के द्वारा छत्तीसगढ़
छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक जो है अधिकारिक वेबसाइट से 20 मई 2023 से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती
छत्तीसगढ़ छात्रावास के अधीक्षक पर निकली 500 पदों की बम्पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
संस्था का नाम - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commision)
पद का नाम - छात्रावास के अंतर्गत विभिन्न पदों पर
कुल पदों की संख्या - 500
आवेदन की प्रक्रिया - ऑनलाइन
श्रेणी - सरकारी नौकरी
राज्य - छत्तीसगढ़
आवेदन अंतिम तिथि - 08 जून 2023
परीक्षा मोड - ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट - https://psc.cg.gov.in/
पदों का विवरण।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही अधीक्षक भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या निम्न अनुसार है। .
कुल पद - 500
अनारक्षित - 210 पद
अनुसूचित जाति - 60 पद
अनुसूचित जनजाति - 160 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग - 70 पद
महत्त्वपूर्ण तिथियां
उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक
आवेदन प्रारंभ तिथि - 20 मई 2023
आवेदन अंतिम तिथि - 08 जून 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक
आवेदन त्रुटी सुधार तिथि - 09 जून 2023, दोपहर 12 बजे से
10 जून 2023 रात्रि 11.59 बजे तक
आवेदन शुल्क :-
ऑनलाइन आवेदन करने में विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है . तो इसमें ऑनलाइन आवेदन में त्रुटी सुधार में कार्य नि:शुल्क है त्रुटी सुधार के बाद 11/06/2023 को दोपहर 12 बजे से 12/06/2023 को रात्रि 11.59 बजे तक किया जायेगा . एवं इस त्रुटी सुधार कार्य हेतु 500 /- (पांच सौ रुपये ) का भुगतान आवेदक को करना होगा . एक आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के पश्चात केवल एक बार ही त्रुटी सुधार किया जायेगा .
चयन प्रक्रिया : -
विज्ञापित पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताए न्यूनतम है और in योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने के हक़दार नहीं हो जाते है . आयोग द्वारा अभ्यर्थी का चयन , निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं अथवा उच्च योग्यताओ अथवा दोनों के आधार पर साक्षात्कार हेतु उम्मीदवार द्वारा संख्या सीमित करते हुए आयोग द्वारा केवल सक्षात्कार द्वारा अथवा परीक्षा एवं सक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा .
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता ।
छत्तीसगढ़ व्यापम टीचर भर्ती के अन्तर्गत पात्रता एवं योग्यता जो है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
- आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 / 12 उत्तीर्ण हो
- कंप्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्य डी जाएगी अधिमान्य का आशय - कम्प्यूटर ज्ञान से है / अतः अभ्यर्थी को प्रश्न में पूछे गए कम्पुटर ज्ञान से सम्बंधित 50 अंकों के प्रश्नों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है .
आयु सीमा :-
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष
- सरकार द्वारा ST/SC/OBC या PH को आयु सीमा में विशेष छुट
वेतन मान/ भत्ता
- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल - 6 वेतनमान दिया जायेगा
- 10 वि/12 वि की अंकसूची
- स्नातक/स्नातकोत्तर की अंकसूची
- आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ
- मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी
- रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर
- जाति / निवास प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि होतो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- विकलांग है टो विकलांगता प्रमाण पत्र
उम्मीदवार जो है लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है . इसके लिए आवेदक निचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है .
- महत्वपूर्ण लिंक । CG Vyapam Teacher Requirment 2023
- Apply Online (आवेदन ऑनलाइन फॉर्म ) - क्लिक करे (Click Her
- अधिकारिक विभागीय वेबसाइट - क्लिक करें ( Click Here)
- मेरा whatsapp ग्रुप - JOin ग्रुप
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com