WEB : क्या होता है ? WEB कितने प्रकार के होते है ? इन्टरनेट की दुनिया में का असली रूप जानिए सच //

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग www.sushilguru2003.blogspot.com में . 
  • Web kya hota hai ? वेब  क्या होता है ?  
  • Web kitne prakar ke hote hai ? वेब कितने प्रकार के होते है।  
  • Surface Web 
  • Deep Web 
  • Dark Web
  • इन्टरनेट की दुनिया में इसका असली सच। 


 दुनिया में इन्टरनेट जब से आया है तब से हमरा विश्व जो है वो मोबाइल

  •  इन्टरनेट क्या है ?

इन्टरनेट एक ऐसा बहुत ही बड़ा जाल है , जो की बहुत अधित फैला हुआ है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है की इसमें क्या-क्या है इसमें  क्या हो रहा है, तो हम या आप कोई भी इसकी कल्पना नहीं कर सकते है इसलिए दोस्तों अगर आपको इस इन्टरनेट की सच्चाई के बारे में, काली दुनिया के बारे में जानना है तो इस ब्लॉग को पूरा जरुर पढ़े .

WEB कितने प्रकार के होते है .

इन्टरनेट को तीन भागो में बांटा गया है
  • 1 Surface Web
  • 2 Deep web
  • 3 dark web

तो चलिये दोस्तों इसके बारे में हम आज एक-एक करके बात करते है तो दोस्तों फिर इसके बाद आपको पता चल ही जायेगा की आखिर इन्टरनेट की काली दुनिया क्या होती है ? तो चलिये दोस्तों इसके बारे में अधिक बाते जानते है और एक - एक करके इन वेब के बारे में जानते है।  .

1. Surface web तो दोस्तों सबसे पहले आता है Surface web तो दोस्तों ये एक ऐसा web है . जिसे हम देख पाते है. जिसे  हमे internet के माध्यम से दिखाया जाता है .तो यही जो पार्ट होता है उसे ही Surface Web कहा जाता है. जैसे की – हमे किसी चीज के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती है तो हम अधिकतर इन्टरनेट की मदद लेते है , हम सीधे Google पर जाते है और हमे जिसकी भी जानकारी प्राप्त करनी रहती है उसे हम सर्च बॉक्स में सर्च करते है . फिर उसके बाद किसी website को ओपन करते है और हमे उस website में जो कुछ भी दिखाया है जाता है, आप जो भी उस website के डैशबोर्ड में देखते हो उस सभी को ही Surface Web कहा जाता है .म जो भी website ओपन करते है और हमे उस website का जो भी मालिक है, जो उसे बनाया कंट्रोल करता है उसका owner वो हमको जो बकुच भी अपने website में हमे जो भी जानकारी देता है कुक भी दिखाता है और हमको कोई भी प्रकार से permission की जरुरत नहीं है हम ऑनलाइन दुनिया में किसी भी तरह कही से भी कोई भी device से हम देख सकते है

मतलब की किसी भी सर्च इंजन में जो सर्च करने पर जो कुछ भी दिखाता है जैसे की चाहे वो कोई Photo हो Web फाइल हो हो वो रहती है वो ही Surface  Web कहलाता है .ये जपो चीज ऑनलाइन में उपलब्ध है हमारे लिए आपके लिए और पुरे पब्लिक के लिए वो सभी डेटा जो है सरफेस web कहलाता है .

तो दोस्तों आपको एक बात पता नहीं होगी की जो इन्टरनेट की दुनिया है उसमें मात्र 4% भाग ही ऐसा भाग है जो Surface Web का है. और जो बाकि के बचे 96% भाग है वो DEEP और DARK WEB है .

2 Deep Web – तो दोस्तों आपको मैं पहले ही बता दिया है की हम जो भी देखते है उसे Surface Web कहा  जाता है. तो दोस्तों इसकी इसके ही विपरीत Deep Web होता है जिसमें आपसे internet की दुनिया में सब कुछ छुपाया जाता है . आपको हमको किसी को भी नहीं दिखाया जाता है जिसे सर्च इंजन में शो नहीं करता है उसे ही dark web कहते है .

  • Deep Web को कैसे देखे ?

तो अगर हम Surface Web को देखते है तो हमको जो है किसी तरह की अलग से किसी भी चीज की जरुरत नहीं पड़ती है उसी प्रकार अगर हमें Deep Web को देखना है उसे access करने के लिए एक Spacific URL और Spacific Address का होना बहुत ही जरुरी है .और इसके अलावा आपके पास id password का होना बहुत हिउ जरुरी है जब आपके पस id और password हो गा तभी आप उस spacific फाइल ,url या address को आप एक्सेस कर पाएंगे .  और ये ऐसा फाइल है जिसे कोई भी search  Engine जैस  की yahoo , google इस प्रकार की सर्च इंजन में अगर आप इसे सर्च करोगे तो इसमें आपको कुछ भी नहीं दिखायेगा. क्योंकि ये फाइल जो है बहुत ही SENSITIVE होती है CONFIDENCIAL नहीं  होती है . तो दोस्तों अगर आपको इसे एक्सेस करना है तो आपके पास id, password का होना बहुत ही जरुरी है तभी आप जो है इसे एक्सेस कर पाएंगे . 

 

दोस्तों अगर आप कुछ Confused हो रहे होंगे तो चलिए आपको एक उदाहरण में समझाता हु .

 जैसे ही दोस्तों हम Instragram या फिर Facebook की बात करे जब आप instragram या फिर facebook में आप अपना email id और password डालते हो और अकाउंट बनाते हो, फिर वहा  पर आप अपने फोटो और विडियो को share करते हो पब्लिक कर देते हो तो फिर इसे कोई भी व्यक्ति जो है अपन किसी भी id, profile  से देख सकता है. और कोई भी search engine से वो देख सकता है तो दोस्तों जो आपने अपने फोटो विडियो को पब्लिक कर दिया है जिसे सभी लोग देख रहे है उसे जो है Surface  Web कहा जाता है.

तो अगर आपने अपने फोटो और विडियो को जैसे privacy में रखा हो तो उसे कोई भी नहीं देख पाता है तो अगर उसे देखने के लिए अगर आपके पास उस instragram या facebook का email id और password है तो आप उसे एक्सेस करके उस फोटो, विडियो को आसानी से देख सकते है . तो दोस्तों यही फाइल जो ईमेल का id password होता है sensitive डेटा या CONFIDENCIAL इनफार्मेशन होता है जो की किसी भी सर्च इंजन में index नहीं होता, show नहीं करता है . इस तरह के डेटा को DEEP WEB कहा जाता है .

इन्टरनेट पर हम अपने कई तरह के डेटा को या फिर फाइल को तो उसमे स्टोर करके तो रखते है पर हम ये चाहते है की उस डेटा को कोई नही देखे हम उसे प्राइवेट रखना चाहते है . इसलिए हम इसको देखने के लिए एक प्राइवेट login id password बना देते है

3 Dark Web
  • क्या होता है डार्क वेब

डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है, जिसे सर्च इंजन पर इंडेक्स नहीं किया जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो इंटरनेट का जितना हिस्सा हम प्रयोग करते हैं। वह केवल 4 प्रतिशत है। इसे सरफेस वेब के नाम से जाना जाता है।

Web kya hota hai ? web की दुनिया में 96% पार्ट में हम लोग नहीं जान पाते है की क्या है उसमें और इन्टरनेट में भी उसे नहीं दिखाया जाता है जिसे इन्टरनेट की काली दुनिया कहा जाता है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ