पेन कार्ड क्या है ? इसे बनवाना क्यों जरुरी है ? इसके फायदे ?

पेन कार्ड क्या है ? इसे बनवाना क्यों जरुरी है ? इसके फायदे ?

तो अगर आपको नहीं पता की पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है तो PAN कार्ड का पूरा मतलब होता है Permanent  Account Number आपको बता दू की ये एक तरह का Identification नंबर होता है जो की पुरे भारत के सभी Tax Pairs को असाइन किया जाता है . पैन कार्ड ये एक electrocnic System है , जो की कोई एक व्यक्ति की जितनी भी कर (Tax) से संधित जानकारी है उसे ये एक पैन नंबर के आधार पर उसे रिकॉर्ड किया जाता है


 .इंडिया में जो कोई भी टैक्स भरता है भले ही वो इंडिविजुअल, कंपनी . नॉन रेजिडेंट इंडियन हो उसे ही पैन कार्ड दिया जाता है और अगर आप एक बार पैन कार्ड बनवाते हो तो ये आपके जीवन भर के लिए vailid रहता है . आप चाहे तो उसे बंद भी करवा सकते है

पैन कार्ड के प्रकार ?

पैन कार्ड भी बहुत तरह के होते है  जैसे की :-
  • Individual 
  • HUF - Hindu Undevided Family
  • Association of Persons
  • Body of Individual
  • Company
  • Limited Libility Partnership
  • Society

ध्यान दे !

और इसमें व्यक्ति के लिए ध्यान देने वाली बात भी है की कोई भी व्यक्ति अपने पास 2 पैन कार्ड नहीं रख सकता मतलब की अपने लिए दो पैन कार्ड एक नहीं बनवा सकता . और अगर कोई व्यक्ति गलती से भी अपने पास में 2 पैन कार्ड रखता है तो उसे गैर-कानूनी माना जाता है . और आप पर जुर्माना लग सकता है .  

आप जब भी पैन कार्ड बनवाने जाते है तो आप ये ध्यान रखे की आपके पास दो जरूरी दस्तावेज (Document) होना बहुत ही जरूरी है , तो ये दो जरुरी डॉक्यूमेंट कौन से है - 
  • Proof Of  Address 
  • Proof Of Identity  
इसमें  आपके पास आधार कार्ड ,वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , मार्कशीट ये होना जरुरी है अगर आप इनमे से किसी दो को आप आई डी प्रूफ के लिए और एड्रेस प्रूफ के लिए देते है तो  आपको पैन कार्ड बनवाते समय कोई भी परेशानी नहीं होगी .  

पैन कार्ड का उपयोग 

पैन कार्ड का उपयोग आज कल अधिक जगहों में होता है चाहे वो सरकारी काम हो या फिर प्राइवेट काम सभी जगह पैन कार्ड के डिटेल को देना अनिवार्य है . पैन कार्ड का उपयोग आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, इंडिया से बाहर जा रहे है तो पासपोर्ट में , जॉब के लिए अप्लाई करने में , हवाई जहाज ट्रेन में सफ़र करने के लिए या फिर कई प्रकार की सरकारी कार्यो को कराने के लिए  या अपनी पहचान vailid कराने के लिए के लिए पैन कार्ड को i d प्रूफ के लिए होता है . इन सब के आलावा हमे पैन कार्ड की और भी कई जगह जरुरत पड़ सकती है 
  • क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लिय पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है . 
  • Job करने के लिए 
  • अगर किसी बैंक में आपका अकाउंट सेविंग हो या फिर करंट हो , आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी ही . साथ ही अगर आप किसी दुसरे बैंक या फिर दुसरे वित्तीय संस्थान में डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो भी आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी . 

 भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक ने , बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए,लोन लेने के लिए , प्रॉपर्टी खरीदने के लिए या फिर कोई भही महत्वपूर्ण वित्तीय लेनदेन  करने के लिए पैन कार्ड डिटेल  इनके अलावा भी बहुत से काम होते हैंजहां पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। 
 
Related Post- पैन कार्ड के और अधिक उपयोग  और इससे सम्बंधित जानकारी के लिए इसे देखें.
  • पैन कार्ड के उपयोग क्या हैं?  संक्षेप में जाने .What are uses of PAN Card in Hindi. 
  • पैन कार्ड कौन बनवा सकता है ? 
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए कितना चार्ज लगता है 
  • पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
पैन कार्ड कौन बनवा सकता है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ