जानिए बैंक का चेक बुक कैसे भरते है ?
जब कभी भी कोई व्यक्ति किसी भी बैंक में अपन नया बैंक अकाउंट खुलवाते है कोई भी बैंक हो जैसे SBI , PNB , BOB या फिर कोई भी बैंक में हो जब नया खाता खुलवाते है तो हम जब अपने डॉक्यूमेंट देते है और जब फॉर्म भरा जाता है वो ऑफलाइन हो या फिर ऑनलाइन जब भरा जाता है तब उसमे आप्शन रहता है की बैंक अकाउंट खुलवाने के साथ साथ अगर आप अपना चेक बुक मंगाना चाहते है तो फिर उसके लिए भी फॉर्म भरा जाता है। अगर आप चेक बुक लेना चाहते है तो माँगा सकते है या फिर नहीं अपने सुविधा अनुसार।
कई लोग ऐसे होते है जो अपना लेनदेन जो है उसे चेक बुक के माध्यम से करते है. उसे भी शुरुआत में पता नहीं रहता है की चेक बुक को कैसे भरना है। लेकिन वो सिख जाता है। और कई लोग ऐसे होते है या फिर आप में ही से कोई होगा जिसे चेक बुक भरने नहीं आता होगा। और अगर आप भरते भी होंगे तो कई बार गलती कर बैठते है। और जिससे आपको उस समय लेनदेन में भी समस्या हो सकती है। तो जब आप गलती कर देते है तो आप उस चेक बुक के एक पेज को फाड़ देते है या फेक देते है। तो अब आपको ये परेशानी नहीं होगी क्यूंकि मैं आपको बताऊंगा की चेक बुक को कैसे भरते है।
बैंक चेक बुक भरना तो आसन सा काम है भले भी वो SBI का हो या फिर PNB का लगभग सभी चेक बुक को भरने का तरीका जो है वो एक ही प्रक्रिया है। हम चेक का उपयोग कई तरह से कर सकते है- जब आपको किसी को पैसा देना हो तो आप सीधे अपने चेक के माध्यम से दे सकते है। और कई बार आपको किसी को अपनी बैंक डिटेल देनी हो तो भी आप अपने कैंसिल चेक को दे सकते है। अधिकतर चेक का इस्तेमाल किसी को पैसा देने के लिए किया जाता है। तो आइये जानते है की चेक को कैसे भरते है। आप इसे एक एक स्टेप के माध्यम से जाने।बैंक चेक (Bank Cheque) को कैसे भरें ?
Step 1 :- Pay की जगह नाम को भरे।
जब आप किसी को चेक भेजेंगे उस चेक में ऊपर मे सबसे पहले Pay लिखा होता है PAY का मतलब यही होता है की जिसे आप पैसा भेजना चाहते है, जहाँ पर उस व्यक्ति का वहन पर नाम लिखना है। कई लोग ऐसे भी होते है जो थोड़े घबरा जाते है और सोच में पर जाते है की पे की जगह क्या भरना है करके।
और इसमें थोड़ी ध्यान देने वाली बात है की आप जिसे भी पैसा भेज रहे हो तो जो नाम लिखोगे वो उसके बैंक अकाउंट से मिलने चाहिए उसके स्पेल्लिंग सही रहना चाहिए। नहीं तो रिजेक्ट भी हो सकता है। आप एक बार उससे पूछ लीजिये की क्या लिखना है।Step 2 :- रुपये लिखिए जितना देना है।
जब आप Pay वाले जगह पर आप व्यक्ति का नाम डाल डोज फिर उसके बाद अगली स्टेप में आता है रुपये (rupees) तो आपको रुपये वाले लाइन पर पैसा भरना होगा तो उसमें आपको इंग्लिश में लिखना है। तो यही आपको किसी को अगर 5 हजार भेजना है तो आप उसे इंग्लिश में फाइव थाउजेंड लिखना है। तो आपको बता दूँ की 5 हजार को (Five Thousand) करके इंग्लिश में लिखना है। तो आपको 5 हजार चाहिए तो उसमे ( Five Thousand Only) करके लिखना है।
अब आप ये भी सोच रहे होंगे की हमने पैसा तो लिख दिया पर इसमें only और क्यूँ लिख रहे है तो आपका बताना चाहूँगा की जब आप कभी भी किसी को पैसा देते है तो उसमे आप व्यक्ति को जितना देना रहता है उतने रुपये को दर्ज करते है , तो अगर आप उसे नहीं लिखोगे तो कई बार कोई व्यक्ति उसमे और ज्यादा पैसा लिख करके आपका ज्यादा पैसा निकाल सकता है। यही वजह है की पैसा दर्ज करने के बाद उसमे Only लिखा जाता है।Step 3 :- हस्ताक्षर और तिथि डाले।
जब आप Pay में व्यक्ति का नाम और रुपये में पैसा दर्ज करते है तो इतना सब करने के बाद आपको उस चेक में सिग्नेचर करना है मतलब की हस्ताक्षर करना है।
चेक में भी नीचे में सिग्नेचर करने के लिए Signature लिखा होता है, या फिर Authorized लिखा होता है। और उसी में ही अपना हस्ताक्षर करना होता है। और उसमें अगर कोई दूसरा हस्ताक्षर कर देता है तो वो चेक जो है वो कैंसिल हो जायेगा। और फिर इसके बाद जहा पर Pay लिखा वही पर तिरछी लाइन करके AC Payee लिख देना है।
फिर ऊपर के कोने तरफ दिनांक लिखा रहेगा उसमें दिनांक को डाल देना है।
ध्यान देने की बाते।
1. आप हमेशा ये ध्यान रखे की आप अपने चेक में कभी भी सिग्नेचर करके न रखे नहीं तो आपकस चेक पर कोई भी रुपये दर्ज करके आपके पैसा को निकाल लेगा।
2 . चेक को हमेशा भरते समय ये ध्यान रखे की उस लाइन में खाली जगह न छोड़े उसमें एक सीधी लाइन खिंच दीजिये।
3 . चेक -पर कभी भी अधिक जगह पर हस्ताक्षर न करें , जहाँ पर हस्ताक्षर करने को दिया रहेगा वहीँ पर ही हस्ताक्षर करना है।
4 . अपनी चेक को कभी भी असुरक्षित जगह पर न रखे, असुरक्ष्टि जगह पर नहीं ताकि उसका इस्तेमाल सिर्फ आप ही कर सकते कोई दूसरा नहीं। अवं अपने सभी चेक डिटेल्स को संभालकर रखे।
5. आप कभी भी अपनने बैंकिंग डिटेल को कभी भी किसी अन्य के साथ साझा न करे।
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com