Gmail में 25 MB से ज्यादा वाले फाइल को कैसे भेजे ? How to send large file in Gmail ?

 जीमेल में 25 MB से ज्यादा वाले फाइल को कैसे भेजे ?

हम सभी मोबाइल का यूज़ करते है तो आपको पता होगा की हमारे मोबाइल में एक APPS होता है जिसे जीमेल के नाम से जाना जाता है जीमेल जो है एक बहुत ही पॉपुलर और फ्री की ईमेल सर्विस है और इस जीमेल का यूज़ तो पूरी दुनिया में किया जाता है लोग इसका उपयोग ईमेल भेजने के लिए करते है मेल करके किसी को कुछ जानकारी देना MASSAGE के द्वारा और कोई डॉक्यूमेंट , फाइल को भेजना औरे अपने पास रिसीव करना।  हम जीमेल में एक निश्चित साइज़ का डॉक्यूमेंट ,फाइल  , फोटो , विडियो होता है जिसे हम भेज सकते है हम जीमेल पर   25 MB से ज्यादा के फाइल को किसी के पास नहीं भेज सकते है।  



हम कई बार किसी के पास कोई फोटो , विडियो या डॉक्यूमेंट को भेजने की कोसिस तो करते है पर हम भेज नहीं पाते है अगर आपके पास कोई एक 25 MB से बड़ा साइज़ का कोई PDF है और उसमे फोटो है तो हम उसे नहीं भेज सकते है हमको फाइल नही जा पायेगा इसका एक मैसेज आएगा।  तो फिर इसे भेजने लिए हमे अपने फोटो को एक एक करके भेजना होगा। तो दोस्तों आज मैं आपको इसी टॉपिक को लेकर आपके प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए आपको तरीका बताऊंगा की आप जीमेल पर  25 MB से ज्यादा के फाइल को कैसे भेज सकते है ? 

दोस्तों आपको बता देता हु की जीमेल पर 25 MB से ज्यादा के फाइल को नहीं भेज सकते है तो अगर 25 MB से ज्यादा के फाइल को भेजने के लिए गूगल ने क्लाउड स्टोरेज बनाया है जिसे गूगल ड्राइव (Google Drive) कहा जाता है जिसका साइज़ 15 GB तक होता है। इसमें किसी भी फाइल को अपलोड करने के लिए ऑनलाइन इन्टरनेट की सहायता से ऑनलाइन अपलोड किया जाता है। फिर जीमेल में गूगल ड्राइव से फाइल को सेंड किया जाता है। ( तो फिर चलिये मैं आपको बताता हु की 25 MB से ज्यादा फाइल को जीमेल पर कैसे भेज सकते है, तो उसे जानने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए।  ) आपको मैं इसे एक एक स्टेप की सहायता से बताता हु। 

25 MB  से ज्यादा के फाइल को जीमेल पर कैसे भेजे ? 

STEP 1 :-  Compose को क्लिक करे

 इसका सबसे पहले आप अपने जीमेल एप्प को Open करे और फिर इसे login कर लें , इसके बाद किसी के पास भी कोई ईमेल भेजने के लिए पहले Compose पर क्लिक करना है।  जैसे ही आप Compose को क्लिक करेंगे तो तुरंत एक Massage Box खुल जायेगा।  


STEP 2 :-  Google Drive पर क्लिक करना है 

हम जैसे कंपोज़ पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद एक मैसेज बॉक्स खुल जायेगा जिसमे हम ईमेल करते है।  अगर आप किसी के पास 25MB से कम के फाइल को भेजना चाहते तो है तो Attach File पर क्लिक करना है और फिर आप जिस भी फाइल को भेजना चाहते है उसे क्लिक करे और Open करे। 25MB  से ज्यादा के फाइल को भेजने के लिए गूगल ड्राइव पर क्लिक करना है फिर 
\

Step 3 :- अब अपलोड पर क्लिक करे

जैसे ही गूगल ड्राइव को क्लिक करेंगे तो फिर उसके बाद ईमेल में अपने फाइल को अपलोड करने के लिए गूगल ड्राइव के Upload पर क्लिक करना है फिर उसके बाद  सेलेक्ट फाइल फ्रॉम योर कंप्यूटर (Select File From Your Computer) लिखा रहेगा उस पर क्लिक करना है .


Step 4 :- फाइल सेलेक्ट करें

और जैसेStep 4 :- फाइल सेलेक्ट करें

 सेलेक्ट फाइल फ्रॉम योर कंप्यूटर पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर पर या फिर मोबाइल पर जो भी फाइल को भेजना है उसे क्लिक कर देंगे मतलब सेलेक्ट करेंगे और फिर Upload लिखा रहेगा उसमे क्लिक कर देना है .

Step 5 :- Send करें

जैसे ही फाइल अपलोड हो जायेगा फिर जिसके पास भेजना है उसका ईमेल ईद लिख देना है और सब्जेक्ट लिख देना है फिर send पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप send पर क्लिक करोगे तो वो फाइल है वो send हो जायेगा .



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ