जीमेल में 25 MB से ज्यादा वाले फाइल को कैसे भेजे ?
हम सभी मोबाइल का यूज़ करते है तो आपको पता होगा की हमारे मोबाइल में एक APPS होता है जिसे जीमेल के नाम से जाना जाता है जीमेल जो है एक बहुत ही पॉपुलर और फ्री की ईमेल सर्विस है और इस जीमेल का यूज़ तो पूरी दुनिया में किया जाता है लोग इसका उपयोग ईमेल भेजने के लिए करते है मेल करके किसी को कुछ जानकारी देना MASSAGE के द्वारा और कोई डॉक्यूमेंट , फाइल को भेजना औरे अपने पास रिसीव करना। हम जीमेल में एक निश्चित साइज़ का डॉक्यूमेंट ,फाइल , फोटो , विडियो होता है जिसे हम भेज सकते है हम जीमेल पर 25 MB से ज्यादा के फाइल को किसी के पास नहीं भेज सकते है।
हम कई बार किसी के पास कोई फोटो , विडियो या डॉक्यूमेंट को भेजने की कोसिस तो करते है पर हम भेज नहीं पाते है अगर आपके पास कोई एक 25 MB से बड़ा साइज़ का कोई PDF है और उसमे फोटो है तो हम उसे नहीं भेज सकते है हमको फाइल नही जा पायेगा इसका एक मैसेज आएगा। तो फिर इसे भेजने लिए हमे अपने फोटो को एक एक करके भेजना होगा। तो दोस्तों आज मैं आपको इसी टॉपिक को लेकर आपके प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए आपको तरीका बताऊंगा की आप जीमेल पर 25 MB से ज्यादा के फाइल को कैसे भेज सकते है ?
दोस्तों आपको बता देता हु की जीमेल पर 25 MB से ज्यादा के फाइल को नहीं भेज सकते है तो अगर 25 MB से ज्यादा के फाइल को भेजने के लिए गूगल ने क्लाउड स्टोरेज बनाया है जिसे गूगल ड्राइव (Google Drive) कहा जाता है जिसका साइज़ 15 GB तक होता है। इसमें किसी भी फाइल को अपलोड करने के लिए ऑनलाइन इन्टरनेट की सहायता से ऑनलाइन अपलोड किया जाता है। फिर जीमेल में गूगल ड्राइव से फाइल को सेंड किया जाता है। ( तो फिर चलिये मैं आपको बताता हु की 25 MB से ज्यादा फाइल को जीमेल पर कैसे भेज सकते है, तो उसे जानने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए। ) आपको मैं इसे एक एक स्टेप की सहायता से बताता हु।
25 MB से ज्यादा के फाइल को जीमेल पर कैसे भेजे ?
STEP 1 :- Compose को क्लिक करे
STEP 2 :- Google Drive पर क्लिक करना है
Step 3 :- अब अपलोड पर
क्लिक करे
Step 4 :- फाइल सेलेक्ट
करें
और जैसेStep 4 :- फाइल सेलेक्ट करें
सेलेक्ट फाइल फ्रॉम योर कंप्यूटर पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर पर या फिर मोबाइल पर जो भी फाइल को भेजना है उसे क्लिक कर देंगे मतलब सेलेक्ट करेंगे और फिर Upload लिखा रहेगा उसमे क्लिक कर देना है .
Step 5 :- Send करें
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com