अपने मोबाइल को hang होने से बचाने और मोबाइल की स्पीड बढ़ाने लिए करे ये काम ।




दोस्तो हम सभी जब अपना कोई नया या पुराना मोबाइल खरीदते है तो हम उस अच्छे कंडीशन में बहुत दिनों तक इस्तेमाल करते है। फिर कुछ दिनों के बाद हमारा मोबाइल जो है वो हैंग करना शुरू हो जाता है और मोबाइल का स्पीड जो है वो काम हो जाता है। तो ऐसे में हमें कई प्रकार की परेशानी आती है या फिर हम अपने मोबाइल में जल्द से जल्द किसी चीज को यूज नहीं कर पाते। ऐसे स्थिति में तो कई लोग अपना मोबाइल ही बदल देते है या फिर कोई मोबाइल दुकान में का कर रिपेयर से मोबाइल रिपेयरिंग करवा कर खर्चा कर बैठते है । तो इससे बचने के लिए हमें अपने मोबाइल में कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा । फोन का हैंग होना और स्पीड का काहो जाना तो उसे आप/हम ठीक कर सकते है । उसके लिए हमे अपने मोबाइल में कुछ setting और कुछ कार्य करना होगा। तो दोस्तो आज मैं आपको वही चीजों के बारे में बताऊंगा। तो आप इसे पूरा पढ़े।


        1. Apps Remove- आप फोन चलाते है तो आपके मोबाइल में कई सारे एप्स होंगे तो उसमे सभी एप्स तो जरूरी होते है और और आपको लगता है कि ये एप्स आपके काम का नहीं है तो आप अपने मोबाइल के उस फालतू एप्स को डिलीट कर दें जो आपके काम का नहीं है। आप अपने मोबाइल में कुछ अलग से ऐप्स download करते है। मोबाइल में फालतू एप्स को ना रखे इससे आपकी स्टोरेज भी ठीक रहेगा और हैंग मोबाइल स्लो नहीं होगा ,हैंग नहीं करेगा ।

         2. Internal Storage-  आप अपने मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में कई प्रकार की चीजे को रखते है फोटो वीडियो,सॉन्ग,फाइल या अन्य कुछ तो ऐसे में आपके मोबाइल का स्टोरेज फूल हो जाता है तो ऐसे स्थिति में आपके मोबाइल का सही तरीके से काम करने  पर असर पड़ता है। और मोबाइल का स्पीड भी कम हो जाता है। क्योंकि जब आपका  मेमोरी फूल हो जाता है तब आपका मोबाइल  के द्वारा डाटा read करने और write करने की स्पीड काफी कम हो जाती है ।   जिससे मोबाइल में हैंग होने की संभावना अधिक और जल्दी हो जाती है। जितना जीबी इंटरनल मेमोरी दिया रहेगा आप इतना उपयोग कर सकते है और आपके आवश्यकता अनुसार आप  एक्सटर्नल मेमोरी का भी उपयोग कर सकते है ।  

        3. App Cache Clear - आप अपने मोबाइल में WhatsApp, Facebook, Twitter, Instrgram  और अन्य अलग प्रकार की एप्स यूज करते है तो ऐसे में ये एप्स बहुत सारी Data Cache के रूप में इकट्ठा कर लेती है । और ये जितना आप अपने मोबाइल में इनको यूज करोगे उतना ज्यादा ही ये डाटा इकट्ठा करेगा जिससे मोबाइल की परफॉर्मेंस पर काफी फर्क पड़ता है , इससे App Crash Aur hang  की प्रॉब्लम आने लगी है। इसलिए अपने मोबाइल के ऐप्स के Cache Clear करते रहना चाहिए । इंटरनल स्टोरेज और मोबाइल परफॉर्मेंस में अच्छी परफॉर्मेंस होगी।

        4. Antivirus Upload- मोबाइल के अधिक  और ज्यादा समय से उपयोग करने पर उसमें उसमे वायरस आ जाता है इससे भी फोन हैंग होने की दिक्कत आ ही जाती है। इसलिए फोन में एंटीवायरस आ जाने पर एक अच्छा एंटीवायरस अपने फोन में इंस्टाल कर ले।  एंटीवायरस से आपके मोबाइल में कई तरह के फायदे होते है। Update जरूर करें। 

        5. Phone Reset - फोन को रीसेट करने से आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा इसमें आपके स्टोरेज की सभी मीडिया फाइल डिलीट हो जाएगी, आपके फोन की सभी setting Reset हो जाएगी। आपके मोबाइल का contact भी डिलीट हो जाएगा रीसेट करने से आपका मोबाइल एकदम नया जैसा हो जाएगा । मोबाइल नंबर और फोटो  बचाने के लिए अपना सभी contact number और फोटो को अपने ईमेल अकाउंट में सेव कर ले जिससे आपका डिलीट हुआ कॉन्टैक्ट नंबर और photos वापस आ जाएगा।

        6. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ