अपने एंड्रॉइड मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल पर करें ये काम

 अपने एंड्रॉइड मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए  अपने मोबाइल पर करें ये काम 

आप सभी  मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग तो करते है सभी को इंटरनेट की स्पीड अच्छी चाहिए होती है ऐसे में कई बार होता क्या है की कुछ  से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है जिससे हम काम को ठीक से व जल्दी से नहीं कर पाते है। दरअसल इंटरनेट की स्पीड जो है वो आपके मोबाइल के स्पीड पर निर्भर करती है की आपका मोबाइल का स्पीड ठीक है की नहीं,अगर अच्छा है तो आपका इंटरनेट अच्छा चलेगा। तो आप अपने मोबाइल के स्पीड पर भी ध्यान दें।  तो आइये अपने मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ने के लिए अपने मोबाइल में क्या करना होगा। तो इसके लिए निचे लिए सभी टिप्स को  जरूर पढ़े। 

आसान टिप्स :-

        1. मोबाइल restart करें - सबसे पहले और आसान काम यह है की अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करें। जब आपका मोबाइल रीस्टार्ट होगा तो आपका मोबाइल फिर से पुनः नेटवर्क को सर्च करेगा। जिससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है।  

        2. flight मोड - इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए आप अपने मोबाइल को पहले फ्लाइट मोड पर करे उसके बाद उसे वापस हटा दें। ये आपके मोबाइल के नेटवर्क को सर्चिंग कर स्पीड से चलाएगा।


        3. Internal Memory - किसी भी एंड्रॉइड मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कम होने का सबसे बड़ा कारण मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज का ज्यादा भर जाना भी है। और आपके मोबाइल के इंटरनल मेमोरी का जितना ज्यादा हो सके उतना ही अच्छा है।  इससे आपके मोबाइल के इंटरनेट की गति में स्पीड बढ़ेगी।  इसीलिए जब भी आप मोबाइल ख़रीदते है तब यह देखें की उस मोबाइल की Ram और  Proccessor  कितना है। 

       4. Browser Update - अपने एंड्रॉइड मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड का कम होने का कारण आपके मोबाइल का ब्राउज़र भी हो सकता है।  तो इसके लिए आपको करना ये होगा की अपने मोबाइल के ब्राउज़र को सही समय पर अपडेट करना होगा,अगर आप अपडेट नही करते तो इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कम हो जाएगी।  तो इसलिए जब आप अपना नया मोबाइल ख़रीदते है और जीमेल से लॉगिन करते है तो उसी समय अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट कर लें। 

        5. फालतू ऐप्स Unistall करें - आप फोन चलाते है तो आपके मोबाइल में कई सारे एप्स  होंगे  तो उसमे सभी एप्स तो जरूरी होते है और और आपको लगता है कि ये एप्स आपके काम का नहीं है तो आप अपने मोबाइल के उस फालतू एप्स को और गेम्स को  डिलीट कर दें जो आपके काम का नहीं है। आप अपने मोबाइल में कुछ अलग से ऐप्स download करते है। मोबाइल में फालतू एप्स और गेम्स को ना रखे इससे आपकी स्टोरेज भी ठीक रहेगा और इंटरनेट की स्पीड भी ठीक रहेगा।  

        6. Virus Scanner use - अपने मोबाइल में एक अच्छा सा वायरस स्कैनर को इंस्टाल करले और इसे स्कैन करते रहे।  इससे होगा क्या की जब आप इंटरनेट चलाते है तो उससे हमारे मोबाइल में वायरस आ जाते है, जिसकी वजह  से हमारे मोबाइल की इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए वायरस को ख़त्म, करने के लिए हमे एक अच्छा सा एंटीवायरस की जरूरटी होती है। इसलिए इसे अपडेट करें।  

        7. मोबाइल को रिसेट करे - आपके मोबाइल का इंटरनेट स्पीड काम हो गया है और स्पीड नहीं बढ़ रहा है तो आप अपने मोबाइल को रिसेट करके  अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते है। फोन को रीसेट करने से आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा इसमें आपके स्टोरेज की सभी मीडिया फाइल डिलीट हो जाएगी, आपके फोन की सभी setting Reset हो जाएगी। आपके मोबाइल का contact भी डिलीट हो जाएगा। इसके लिए आप रिसेट करने से पहले अपने मोबाइल का सारा जरुरी डाटा बैकअप कर ले।  

        8. ऑटो डाउनलोड Desable करे - मोबाइल में कुछ ऐसे सेटिंग्स और एप्स होते है जिसमें फोटो, वीडियो ,सांग,फाइल,एप्स या अन्य चीज जो है  वो आपके डाउनलोड करे बिना ही डाउनलोड हो जाता है तो ऐसे में आप उस एप्स की आटोमेटिक डाउनलोड को बंद या desable कर दें। 

        9. Ad Blocker - हम जब अपने मोबाइल में अन्तर चला रहे होते है तो कई बार चलते वक़्त इमेज या फिर वीडियो के रूप में कोई Ad  चालू हो जाता है. तो ये एड्स जो है वो हमारे मोबाइल का इंटरनेट का उपयोग कर लेता है। फिर इसकी वजह  इंटरनेट खत्म तो होता ही है उसके साथ इंटरनेट कि स्पीड काम हों जाती है। तो इससे बचने के लिए अपने मोबाइल में Ad को बंद करने के लिए ad blocker का उपयोग करना होगा।  नोटिफिकेशन और पॉप -अप को ब्लॉक करना होगा। इससे मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड अच्छी रहेगी।  

         10. Network Change -अक्सर  कई बार  आपके मोबाइल का जो नेटवर्क है वो सही  तरीके से काम नहीं करता  है तो आप अपने नेटवर्क को चेंज करके जरूर देखिएगा. 

THANKYOU... 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ