अगर आपका स्मार्ट फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले करे ये काम,नहीं तो आपको भारी नुकसान उठानी पड़ेगी।

 









इस प्रकार की समस्या किसी पर भी हो सकती है कि उसका मोबाइल कहीं गुम हो जाए या फिर कोई चोरी कर ले।आपके मोबाइल में ऐसी कई प्रकार की चीजे रहती है, फोटो,वीडियो, डॉक्यूमेंट,डाटा,फोन नंबर या आपका पर्सनल email account बैंक से संबंधित जानकारी अन्य।ऐसे में आपका मोबाइल का किसी के हाथ में आ जाने से आपको कई प्रकार की समस्या हो सकती है ।तो अन चिंता करने की जरुरत नही,आपको बस करना होगा कुछ काम । ताकि आपके मोबाइल के पर्सनल चीज की छेड़खानी ना करे और इससे आपके मोबाइल का पता भी लगाया  जा सकता है ।

तो आप परेशान बा होए आज मैं आपको कुछ जरूरी काम करने की सलाह दूंगा ,जब आपका स्मार्ट फोन गुम हो जाए तो सबसे पहले आपको कुछ कार्य करना है जिससे आपका नुकसान भी झेलनी ना पड़े ।

  • करे निम्न कार्य 

1 . फोन चोरी हो जाए तो आप अपने आधार को दूसरे नंबर से लिंक करवा दे।इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी आधार सर्विस सेंटर जाके दूसरे नाम से लिंक करवा दे।

2 . अपने मोबाइल में अगर फोन पे,गूगल पे, पेटीएम या अन्य कोई पेमेंट वॉलेट  या कोई भी UPI आई डी उसे डिएक्टिवेट कराएं ।जिससे आपको नुकसान नहीं होगा।

3 .  अगर आपने अपने पर्सनल एटीएम कार्ड, आधार कार्ड,पैन कार्ड या अन्य कोई पर्सनल कार्ड की जानकारी जो है वो details चोर को पता नहीं लगनी चाहिए,जिसका वो गलत इस्तेमाल कर सकता है ।

4 . आपके सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक,वॉट्सएप, ईमेल आईडी, या अन्य में अगर एकाउंट बना कर activate किया है तो उसे डिएक्टिवेट करा दें, ताकि वो ग़लत इस्तेमाल ना कर सके।

5 . आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आप केंद्र सरकार [central government] की भी मदद ले सकते है। मोबाइल की चोरी होने पर सरकार ने हेल्पलाइन [Helpline Number] नंबर 14422 को जारी किया है। इस नंबर पर आप कॉल करके अपना शिकायत दर्ज  करवा सकते है, और अपना मोबाइल आप वापस भी पा सकते है। सीईआईआर में देख के हर नागरिक का मॉडल,और सिम नंबर और EMI नंबर मौजू द रहता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ