तो नमस्कार दोस्तों तो आज के इस ब्लॉग का टॉपिक है मोबाइल चलने वालो के लिए कुछ हद तक और बहुत ही उपयोगिता होने वाली है। जिससे आपको बहुत सी जानकारी मिलेगी और आपके लिए कुछ काम को आसान भी कर देगी। तो मैं आपको आज Android mobile के secret code के बारे में बताने वाला हूँ।
आप मोबाइल तो चलाते है लेकिन आपको अपने ही मोबाइल के कई चीज के बारे में पता ही नहीं रहता। तो आज मैं यही चीज के बारे में बताने वाला हूँ।
इस कोड़े को जानने से पहले बता देता हूँ की ये जो कुछ कोड है वो सभी मोबाइल में काम करते है, और कुछ कोड ऐसे भी है जो सिर्फ कोई स्पेशल लिए बनाया गया है। मतलब की जैसे सैमसंग के मोबाइल में नहीं तो वो उसी के लिए ही यूज़ होता है। तो आप कोड को डालते समय वो कोड तो उससे आपके मोबाइल का सै सारा डाटा lose या फैक्ट्री रिसेट हो सकता है।
तो मैं आपको जो कोड इसमें बता रहा हूँ वो मोबाइल में काम करते है तो आप इसे ट्राइ जरूर करें।
आप अपने मोबाइल में अपने सिम के रिचार्ज प्लाने की जानकारी के लिए कॉल किया होगा। या फिर किसी customer service पर डायल किया होगा ।
दोस्तो क्या आपको पता है आपके मोबाइल की कुछ सेटिंग जो है वो किसी डिजिट कोड डायल करने पर कुछ सेटिंग्स और आपके मोबाइल की जानकारी आपको मिलती है । क्या आपने कभी कोई कोड में डायल करके अपने फोन के कुछ सेटिंग्स या फिर जानकारी प्राप्त की है अगर नहीं किए होगे तो आज मैं आपको उन कोड के बारे में बताऊंगा जिसको डायल करके आप अपने मोबाइल के सेटिंग्स और जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Mobile Setting Important Code
1. *#06# - तो दोस्तो आप अपने मोबाइल में जब भी इस कोड को डायल करोगे तो आपको आपके मोबाइल का आईएमईआई (IMEI) नंबर शो करेगा जिसको आप अपने मोबाइल पर या कहीं नोट कर लीजिए।ये नंबर बहुत जरूरी है ।ये नंबर उस टाइम काम आएगा जब आपका फोन चोरी हो जाएगा या फिर गुम जाएगा तब । आप इस नंबर को पुलिस को दे देंगे तो पुलिस ट्रैक करके आपके फोन का पता लगा लेंगे।2. *#07# -अगर आपको आपके Sar value ( specific absorption Rate) चेक करना है तो , क्या आपको sar का मतलब पता है? इसका मतलब होता है कि आपके फोन से कितना रेडिएशन निकल रहा है। आप। इस कोड को डायल करके अपने मोबाइल का रेडिएशन कितना है ये चेक कर पाएंगे। अगर आपके मोबाइल का रेडिएशन sar value 1.6 आती है तो नॉर्मल है अगर अगर इससे ज्यादा है तो खतरा है ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
3. *#*#4636#*#* - इस कोड को डायल करने से आपको आपके फ़ोन की कई सारी जानकारी प्राप्त हो जाएँगी। जैसे की - आपके नेटवर्क, बैटरी , वाईफाई ,एप्प यूज़ के साथ साथ बहुत साडी जानकारी आपको मिल जाएगी।
४. *#*#20664#*#*- इस कोड को डायल करने करने पर आपको अपने फ़ोन का टच ठीक से काम कर रहा है की नहीं वो जानकारी आपको प्राप्त हो जाएँगी। आप अपने मोबाइल का टच चेक कर सकते है।
५. *#21#- इस कोड डायल करने पर आप ये जानकारी प्राप्त करेंगे की आपका मैसेज,कॉल या डाटा जो है वो कही फोरवोर्ड तो नहीं हो रहा है। ये कोड डायल करने पर रिजल्ट आपके सामने होगा।
६. ##००२#- इस कोड को डायल करने से आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल में जो फॉरवर्डिंग हो रहा है एक्टिव है उसे डी-एक्टिव अगर आपके में आपका नंबर कहीं फॉरवर्ड हो रहा है डॉयवर्ट हो रहा आप इस कोड को डायल कर सकते है।
७. *#899#- इस कोड को डायल करने पर आपका मोबाइल इंजीनियरिंग मोड़ में चला जायेगा जिससे आप अपने मोबाइल में जितना भी फंक्शन्स है वो काम कर रहा है की नहीं। इस कोड की मदद से जो इंजीनियर चेक करते है . आप जैसे ही ये कोड डायल करोगे तो आटोमेटिक टेस्ट पर क्लिक करोगे तो आटोमेटिक फंक्शन का टेस्ट होना शुरू हो जायेगा। बस आपको क्लिक करते जाना है। -टच,कैमरा,साउंड,वायब्रेशन, एक एक करके क्लिक करते जाना है।
८. *#1234#- इस कोड को आप अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर वर्जन को को चेक कर सकते है की आपका एंड्रॉइड कौन-सा सॉफ्टवेयर वर्जन है। (ALL smartphone )
9. *#०२२#- इस कोड की मदद से आप अपने मोबाइल का बैटरी का स्टेटस चेक कर सकते है की कितना वोल्टेज आ रहा है बैटरी का परसेंट है,इसके अलावा ये पता चलेगा की आपका मोबाइल किस तरह के चार्जर टाइप रहा है ये जानकारी आप ले सकेंगे। (samsung)
१0 . *#७७६#- तो दोस्तों इस मदद से आप अपने मोबाइल का जान सकते है सिर्फ एक डायल कोड में। जैसे की मॉडल ,एंड्रॉइड वर्जन ,पीसीबी नंबर,बिल्ड नंबर कर्नल ,OTA नंबर मतलब की आप अपने मोबाइल की पूरी जानकारी ले सकते है। (REALME, OPPO,VIVO,ONE+,IQOO)
THANKYOU---
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com