मेमोरी कार्ड, SD कार्ड लेते समय रखे इन बातों का ध्यान ।

दोस्तो आप सभी तो स्मार्ट फोन का use करते है तो उसमें आप memory कार्ड का इस्तेमाल तो करते ही होंगे।और अगर आपके पास memory कार्ड है, या फिर आप अपने आने  वाले समय में memory कार्ड अगर खरीदते है तो आपको ऐसी कई चीजों का ध्यान रखना होगा,नहीं तो आप memory कार्ड लेने जाओगे दुकान में तो कोई भी दुकानदार आपको बेवकूफ बना सकता है,या फिर आपको  घाटे में भी डाल सकता है।

तो दोस्तो ऐसी कुछ जरूरी बातें जो कि memory कार्ड के बारे में और उसे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? अगर आपको ये नहीं पता, तो इसकी जानकारी आज में आपको इसी के जरूरी बातो के बारे में बताऊंगा।इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।


नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है सुशील गुरु और आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है ।


***जरूरी बातें

दोस्तो memory कार्ड को S D कार्ड भी कहा जाता है इसका उपयोग मोबाइल और कैमरा में किया जाता है ये बात तो आप सभी को पता ही होगा। Sd कार्ड मोबाइल और कैमरा के लिए बहुत जरूरी है ।

आप जब मेमोरी कार्ड use करते है तो वो कुछ दिन या फिर कुछ सालो तक उपयोग करने के बाद खराब हो जाता है या फिर काम नहीं करता तो उस वजह से आपको नया मेमोरी कार्ड खरीदना पड़ता है।तो खरीदने के लिए अपने नजदीकी मोबाइल दुकान दुकान में जाते है और कहते है कि हमें 2GB,8GB,16GB या फिर आपको जितना जीबी का मेमोरी चाहिए आप उतने का मंगते हो । मेमोरी कार्ड लेते टाइम सिर्फ जीबी को बोलकर ही मंगते है । उसको लेते टाइम जीबी के अलावा क्लास,टाइप या फिर स्पीड को पुछ कर नहीं लेते । दुकानदार को कभी  नहीं पूछते कि ये मेमोरी कार्ड किस टाइप का है कितने स्पीड का है।

ये मेमोरी कार्ड हमारे कैमरा या मोबाइल के लिए ठीक रहेगा कि नहीं या फिर camera Mobile के लिए कौन सा मेमोरी ठीक रहेगा?


तो दोस्तो ये सब बातो कि जानकारी आपको होनी चाहिए नहीं तो आपको कोई भी दुकानदार बेवकूफ बना देगा और आपको घाटा भी होगा या फिर आपको बेकार मेमोरी दे देगा।तो चलिए जानते है कि आपको कैसी मेमोरी खरौड़ना चाहिए।


1.Memory टाइप-

हम जिस मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल या फिर कैमरे में यूज़ करते है तो उस मेमोरी कार्ड में उस मेमोरी कार्ड का टाइप लिखा होता है। तो ऐसे में आपको ये बात पता होना चाहिए की ये मोमोर्य कौन से टाइप का है और इसमें कितना डेटा स्टोर हो सकता है। मेमोरी कार्ड का जो टाइप होता है वो उसके स्टोरेज कइ आधार पर होता है उसके कपैसिटी के आधार पर की वो कितना डेटा स्टोर कर सकता है। 

  • मेमोरी का टाइप कैसे जाने ? 

जैसे की 
  1. 128 MB से लेकर 4GB वाले मेमोरी का टाइप SDSC [Secure  digital  standard capacity] है। 
  2. और मेमोरी कार्ड अगर 4GB से लेकर 32GB तक का है तो वो SD कार्ड का टाइप SDHC [Secure digital high capacity ]है। 
  3. अगर मेमोरी कार्ड 64GB से लेकर 2TB  का है तो उसका टाइप SDXC [Secure digital extended capacity ] है। 

  • मेमोरी कार्ड का क्लास ? 










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ