आज के इस आर्टिकल का मेन टॉपिक है हैकर्स।
तो हैकर के में सब्जेक्ट में अलग-अलग पॉइंट को आपको बताएँगे- [1]हैकर्स किसे कहते है ?,[2] हैकर्स कितने प्रकार होते है ?,[3]हैकर्स कौन है ?, [4] हैकर्स के नाम ?
- Hackers किसे कहतें है ?
तो दोस्तों आज के समय में पूरी दुनिया में इंटरनेट नेट की सुविधा उपलब्ध है। और इसके उपयोग संख्या अधिक बढ़ गयी है। और अगर एक दिन के लिए भी इंटरनेट बंद कर दिया जाये तो पूरी दुनिया में तहलका मच जायेगा । यहाँ तक तो सभी व्यक्ति के पास मोबाइल होता ही है तो उसमे इंटरनेट का सभी उपयोग करते है। और यह इंटरनेट हमारी जिंदगी में अलग तरह से समां गयी है। और इसके बिना तो आधुनिक युग तो असंभव ही है। इंटरनेट की सुविधा अधिक हो गयी है की आप अपने घर कहीं भी बैठ कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते है। और कही से भी आप किसी भी चीज की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जिस प्रकार कही पर भी आप रहकर इंटरनेट से कुछ जानकारी हासिल करते है, ठीक वैसे ही इंटरनेट पर मौजूदा सख्स आपकी जानकारी की जानकारी हासिल आसानी से कर सकता है, और वह सिर्फ आपकी जानकारी ही हासिल नहीं करता है बल्कि वो हो सके तो आपको हानि भी पहुंचा। और आपकी इन्ही जानकारी को हासिल कर गैर क़ानूनी तरीको से या आपको हानि पहुंचाना और आपकी इनफार्मेशन को चुराने का काम करती है इसे ही हम Hackers के नाम से जानते है।
- Hackers कितने प्रकार के होते है ?
वैसे तो हैकिंग के प्रकार बहुत से है पर ऐसे कुछ हैकिंग है जो अधिक उपयोग होते है। तो दोस्तों आपको कुछ ज्यादा use होने वाले हैकिंग के बारे में बता दूँ की हैकर्स 3 प्रकार के होते है।
1. Black Hat Hackers - ब्लैक हैट टीम को वेस्टर्न मूवी से लिया गया है जिसमे एक बुरा व्यक्ति कला टोपी पहना होता है। और एक अचे लड़के के सर पर वाइट टोपी होता है। ये हैकर्स जो है अपने गैर क़ानूनी तरीको से काम करते है। आपको बिना परमिशन के आपकी Syetem की Security को तोड़ते है और वे आपके Computer,Website,Personal Data को चुरा लेते है और हैक कर देते है। और अपनी फायदे के लिए दुसरो को नुकसान पहुँचाते है। ये ऐसे हैकर्स है जो काम सुरक्षा वाले बैंको या फिर कोई कंपनी को ढूंढते है, और ये उससे पैसे या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराते है। और डाटा में फेर बदल कर देते है या फिर नष्ट भी कर देते है। ये ये ब्लैक हैट हैकिंग इल्लीगल होती है।
2. White Hat Hackers - White hackers वे hackers है जो किसी भी हैकिंग को परमिशन के लेकर ही करते है। कोई किसी कंपनी में जॉब करते है तो उस कंपनी की मदद करने के लिए कानूनी तौर पर परमिशन लेकर ही कार्य करते है।
ये सिक्योरिटी और IT syestem की सुरक्षा पर अधिक फोकस करता है। वाइट हैट हैकर्स को Ethical Hacker या Penetration Tester के रूप से भी जाना जाता है। White Hat Hacker Legal होता है। कुछ कंपनी माइक्रोसॉफ्ट,गूगल, फेसबुक जो है ऐसे WHITE हैकर्स को अपने साथ रखता हैं।
3. Gray Hat Hackers - Gray Hat Hackers ऐसे हैकर्स है जिनका कोई गलत मकसद नहीं होता है। ये हैकिंग प्रैक्टिस के लिए किसी की information या Data को हैक करते है या वो सिर्फ मस्ती मजाक के लिए करते है, ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।
ये ग्रे हैट हैकर्स के ये नाम से जाना जाता है की इसमें थोड़ा ब्लैक हैट हैकर्स और थोड़ा वाइट हैट हैकर्स की खूबी होती है। इसी तरह से ये पुरी तरह से पूर्ण अपराधी नहीं होते और न ही मासूम।
प्रकृति के आधार पर हैकर्स के निम्न प्रकार ।
- Hacker कौन है ?
- Hacking का इतिहास ?
हैकिंग की शुरुआत 1960 के दशक में "MIT" में हैकर शब्द की उपत्ति हुई, जहाँ पर कुशल व्यक्तियो ने Fortran और अन्य पुरानी भाषाओ में हार्डकोर प्रोग्रामिंग का अभ्यास। किया
- Hacking कितने प्रकार से होते है ?
- Hacker कौन है ?
- Hacking का इतिहास ?
हैकिंग की शुरुआत 1960 के दशक में "MIT" में हैकर शब्द की उपत्ति हुई, जहाँ पर कुशल व्यक्तियो ने Fortran और अन्य पुरानी भाषाओ में हार्डकोर प्रोग्रामिंग का अभ्यास। किया
- Hacking कितने प्रकार से होते है ?
- Hackers के नाम ?
दुनिया में तो बहुत सारे हैकर्स है पर उनमे कुछ का नाम और उनके कारनामे के बारे में जाने। only one click
- Garry McKinnon
- Lulzsec
- Kevin Mitnick
0 टिप्पणियाँ
skguru2003@gmail.com