Hackers किसे कहतें है ? Hackers & Hacking कितने प्रकार के होते है ?



आज के इस आर्टिकल का मेन टॉपिक है हैकर्स। 

तो हैकर के में सब्जेक्ट में अलग-अलग पॉइंट को आपको बताएँगे- [1]हैकर्स किसे कहते है ?,[2] हैकर्स कितने प्रकार होते है ?,[3]हैकर्स कौन है ?, [4] हैकर्स के नाम ? 

 

  • Hackers किसे  कहतें है ?

 तो दोस्तों आज के समय में पूरी दुनिया में इंटरनेट नेट की सुविधा उपलब्ध है। और इसके उपयोग  संख्या अधिक बढ़ गयी है।  और अगर एक दिन के लिए भी इंटरनेट बंद कर दिया जाये तो पूरी दुनिया में तहलका मच जायेगा । यहाँ तक तो सभी व्यक्ति के पास मोबाइल होता ही है तो उसमे इंटरनेट का सभी उपयोग करते है। और यह इंटरनेट हमारी जिंदगी में अलग तरह से समां गयी है। और इसके बिना तो आधुनिक युग तो असंभव ही है।  इंटरनेट की सुविधा अधिक हो गयी है की आप अपने घर  कहीं भी बैठ कर इंटरनेट का उपयोग  कर सकते है। और कही से भी आप किसी भी चीज की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जिस प्रकार कही पर भी आप रहकर इंटरनेट से कुछ जानकारी हासिल करते है, ठीक वैसे ही इंटरनेट पर मौजूदा सख्स आपकी जानकारी की जानकारी हासिल आसानी से कर सकता  है,  और वह सिर्फ आपकी जानकारी ही हासिल नहीं करता है बल्कि वो हो सके तो आपको  हानि  भी पहुंचा।  और आपकी इन्ही जानकारी को हासिल कर गैर क़ानूनी तरीको से या आपको हानि पहुंचाना और आपकी इनफार्मेशन को चुराने का काम करती है इसे ही हम Hackers के नाम से जानते है।  

  • Hackers कितने प्रकार के होते है ?

वैसे तो हैकिंग के प्रकार बहुत से है पर ऐसे कुछ हैकिंग है जो अधिक उपयोग होते है। तो दोस्तों आपको कुछ  ज्यादा use होने वाले हैकिंग के बारे में बता दूँ की हैकर्स 3  प्रकार के होते है। 

 1. Black Hat Hackers -  ब्लैक हैट टीम को वेस्टर्न मूवी से लिया गया है जिसमे एक बुरा  व्यक्ति कला टोपी पहना होता है। और एक अचे लड़के के सर पर वाइट टोपी होता है। ये हैकर्स जो है अपने  गैर क़ानूनी तरीको से काम करते है। आपको बिना परमिशन के आपकी Syetem की Security को तोड़ते है और वे आपके Computer,Website,Personal Data को चुरा लेते है और हैक कर देते है। औ अपनी फायदे के लिए दुसरो को नुकसान पहुँचाते है। ये ऐसे हैकर्स है जो काम सुरक्षा वाले बैंको या फिर कोई कंपनी को ढूंढते है, और ये उससे पैसे या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराते है। और डाटा में फेर बदल कर देते है या फिर नष्ट भी कर देते है। ये ये ब्लैक हैट हैकिंग इल्लीगल होती है।  

2. White Hat Hackers - White hackers वे hackers है जो किसी भी  हैकिंग को परमिशन के लेकर ही करते है। कोई किसी कंपनी में जॉब करते है तो उस कंपनी की मदद करने के लिए कानूनी तौर पर परमिशन लेकर ही कार्य करते है। 

ये सिक्योरिटी और IT syestem की सुरक्षा पर अधिक फोकस करता है। वाइट हैट हैकर्स को Ethical Hacker या Penetration Tester के रूप से भी जाना जाता है। White Hat Hacker Legal होता है। कुछ कंपनी माइक्रोसॉफ्ट,गूगल, फेसबुक जो है ऐसे WHITE  हैकर्स को अपने साथ रखता हैं। 

3. Gray Hat Hackers - Gray Hat Hackers ऐसे हैकर्स है जिनका कोई गलत मकसद नहीं होता है। ये हैकिंग  प्रैक्टिस के लिए किसी की information या Data को हैक करते है या वो सिर्फ मस्ती मजाक के लिए करते है, ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।  

ये ग्रे हैट हैकर्स के ये नाम से जाना जाता है की इसमें थोड़ा ब्लैक हैट हैकर्स और थोड़ा वाइट हैट हैकर्स की खूबी होती है।  इसी तरह से ये पुरी तरह से पूर्ण अपराधी नहीं होते और न ही मासूम।

 प्रकृति के आधार पर हैकर्स के निम्न प्रकार । 

  • Hacker कौन है ?
  • Hacking का इतिहास ?

हैकिंग की शुरुआत 1960 के दशक में "MIT" में हैकर शब्द की उपत्ति हुई, जहाँ पर कुशल व्यक्तियो ने Fortran और अन्य पुरानी भाषाओ में हार्डकोर प्रोग्रामिंग का अभ्यास। किया 

  • Hacking कितने प्रकार से होते है ? 

अब आपके मन में ये सवाल आया होगा की कोई हैकिंग करता भी है तो कैसे ? हैकिंग करने के कौन -कौन से प्रकार होते है ? तो फिर चलिए आपको मैं इसके बारे में आपको जानकारी देता हूँ। 

१. Website Hcking - ये इस प्रकार की हैकिंग है जिसमे किसी भी Website से web server और उससे सम्बंधित आवेदन जैसे Database, CMS आदि में अपना autherized access प्राप्त कर लेता है। इससे हैकर उस वेबसाइट की साड़ी फाइल या डाटा छूटा लेता है और फिर उन्हें हैकर्स के द्वारा डिलीट कर दिया जाता है। 

२. Computer Hacking - कंप्यूटर हैकिंग ये ऐसे हैकर है की ये इस प्रकार की हैकिंग में कप्यूटर को हैक करके अपने कब्जे में कर लेता है।  इसमें हैकर कही से भी आपके कप्यूटर सिस्टम को कुछ भी कर सकता है। हैकर्स को कंप्यूटर में किसी भी तरह से victim में कंप्यूटर में virus या फिर मैलवेयर को डालना होता है। ये आपके कंप्यूटर में कहीं भी हो सकता है , यह फोटो में भी malware डालकर भेज सकता है जिससे की आपके कंप्यूटर को ज्यादा नुकसान पहुँच सकता है, और इससे ही से बचने के लिए एंटी वायरस का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में किया जाता है। 
 
३. Password Hacking - इस प्रकार  हैकिंग है , जिसमे  हैकर्स किसी भी उपकरण  इस्तेमाल करके आपके पासवर्ड को पता कर लेते है।  और फिर आपके सिस्टम या नेटवर्क को अपने कब्जे में कर लेते हैं।                                                                                             
४. Network Hacking - इस नेटवर्क हैकिंग क तो नाम से ही पता चल जायेगा की इसमें हैकर्स किसी नेटवर्कको अपने कब्जे मे कर लेता है। जैंसे की किसी भी कंपनी के ऑफिस में बहुत से कंप्यूटर होते है जो इस साथ किसी लोकल नेटवर्क एरिया से जुड़े होते है, और ये हैकर्स किसी भी प्रकार से उस नेटवर्क में बिना परमिशन के जुड़ जाते है, और वह हैकर्स ऐसा करके उस नेटवर्क से जुड़े सभी कम्प्यूटर्स को नुक्सान पहुंचा सकता है।  `

५. Ethical Hacking - इस प्रकार के हैकिंग में हैकर्स  किसी भी सिस्टम या फिर नेटवर्क में बिना परमिशन के प्रवेश नहीं करते है, बल्कि वह उनके सिस्टम में कुछ प्रॉब्लम है या फिर कुछ कमी है की नहीं ये पता लगा लेते है और यही कमी और प्रॉब्लम को ठीक करते है। इनका इस्तेमाल बड़े बड़े जो ऑनलाइन संस्था होते है वे करते है। 
  • Hackers के नाम ?

दुनिया में  तो बहुत सारे हैकर्स है पर उनमे कुछ का नाम और उनके कारनामे के बारे में जाने।  only one click 

  1. Garry McKinnon  
  2. Lulzsec 
  3. Kevin Mitnick 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ