एक ऐसा शख्स जो क्रेडिट कार्ड की मदद से करोड़पति बना 🤔 जानकर रह जाएंगे हैरान।

Welcome to my Blogg



तो दोस्तो पैसा किसको नहीं चाहिए आज के दौर में पैसा सभी के जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरत है । लोग पैसा कमाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते है काम शुरू करते है ,पढ़ाई करते है, जॉब करते है या फिर खुद का एक बिजनेस शुरू करते है । कई लोग अपने काम के बल पे पैसा, काम करके करोड़पति बन गए कई लोग इसी के चक्कर में बरबाद भी हुए है । कई लोगो को मेहनत करके पैसा मिलता है,और दुनिया में कई लोग ऐसे भी है जो गैर कानूनी रूप से, दलाली करके,भ्रष्टाचारी,खून - खराब,चोरी डकैती या फिर कई तरह से पैसा कमाते है।

तो आज हम बात करने वाले है ऐसे व्यक्ति जो अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने से करोड़पति बना । तो आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा संभव है? तो हां दोस्तो ऐसा भी हो चुका है तो चलिए आज मैं उसी के बारे में बताता हूं।

वो कौन है जो कोरोड़पती बना ?

होता क्या है कि कई लोग क्रेडिट कार्ड को उपयोग करने से डरते है,सोचते है, लेकिन वही एक कोस्टाटीन अनिकेव नाम का आदमी है जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके करोड़पति बन गया ।तो आपको पता होगा कि आप जितना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, कंपनी उतना ही ज्यादा रिवॉर्ड देती है ,तो इस आदमी ने उसी चीज का फायदा उठाया था । और करोड़ पति बन गया।

  • कैसे की कमाई?

ये आदमी ये करता क्या था कि ये अपने क्रेडिट कार्ड से सबसे पहले 500 डॉलर का एक गिफ्ट कार्ड खरीदता था फिर उसके बाद वो उसी गिफ्ट कार्ड को encash करता फिर वो कैश उसे क्रेडिट कार्ड का बिल उसे वापस भर देता था उसने कभी अपने क्रेडिट कार्ड से पर्चेस ही नहीं किया था । उसको फायदा ये होता था कि हर 500 डॉलर के गिफ्ट कार्ड पे कंपनी उसे 25 डॉलर का रिवॉर्ड देती थी उसने कभी खर्चा किया ही नहीं और फायदे में उसे 25 डॉलर का रिकॉर्ड अलग से ।

  • इसका परिणाम क्या मिला?

ऐसा करके उसने 3 लाख डॉलर मतलब 2 करोड़ 17 लाख इकट्ठे कर लिए थे। फिर एक दिन ऐसा हुआ कि जो टैक्स डिपार्टमेंट था उसका नजर उस व्यक्ति के अर्निंग पे पड़ा तभी जा के ये बात पता चला फिर कंपनी ने उसे एक नोटिस भी भेजी था। तब तक तो ये हुआ था कि वो व्यक्ति बहुत पैसा कमा चुका था।

  • किस क्रेडिट कार्ड से होती थी कमाई?
अनीकेव के पास जो अमेरिकन एक्सप्रेस उससे अन कार्ड की सहायता से ग्रासरी स्टोर या फिर फार्मेसी में खरीददारी करने पर 5 फीसदी अन्य रिवॉर्ड मिलता था।इसलिए वह ग्रासरि रिवॉर्ड में जाकर प्रीपेड वीजा कार्ड्स खरीदता था। वहां गिफ्ट कार्ड को खरीदने के लिए हर एक का लिमिट होता था।
Thankyou---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ